कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने भी कंगना की फिल्म Thalaivi की तारीफ की है। रजत शर्मा ने कंगना की फिल्म देखने के बाद अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी तारीफ की और लोगों से भी देखने की अपील की। हालांकि इस अपील के बाद यूजर्स उनसे तमाम सवाल करने लगे।

रजत शर्मा ने लिखा- ‘कंगना रनौत की फ़िल्म ‘थलाइवी’ देखी। मैंने रिपोर्टर के तौर पर जयललिता को कवर किया है, इसलिए इस फ़िल्म की बारीकियों को समझ सकता हूं। कंगना ने जयललिता के किरदार में जान फूंक दी है। फ़िल्म देखने लायक़ है।’ रजत शर्मा की इस प्रतिक्रिया पर ढेरों लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे।

निखिल कुमार गुप्ता नाम के एक यूजर ने कहा- ‘आप लोग इतना कुछ दिखा सकते हैं, लिख सकते हैं, लेकिन छात्रों के बारे में नहीं सोचते। फरवरी 2019 में रेलवे ग्रुप डी का फॉर्म आया था। अभी तक उसके एग्जाम के बारे में नोटिफिकेशन तक नहीं आया। आप ही बताइये जो छात्र इस फॉर्म के भरोसे बैठे हैं और उनकी उम्र भी निकल रही है हो, वो क्या करें?’

विनोद कुमार सिंह ने लिखा – ‘वाह रे वाह, गजब हैं। आज देश में महंगाई और बेरोजगारी हद से ज्यादा बढ़ गई है, और एक ये चैनल वाले लोगों को फिल्म देखने के लिए उकसा रहे हैं। मुश्किल से की गई कमाई से ऐसे हालातों में क्यों कोई फिल्म देखेगा?’

पत्रकार चैतन्य देशपांडे ने कहा- ‘रजत जी, महाराष्ट्र में तो अभी थिएटर खुले ही नहीं हैं। विश्व के सब से लोकप्रिय मुख्यमंत्री का राज हैं यहां पर।’ अंसारी नाम के यूजर बोले- ‘गजब हैं, न्यूज़ मीडिया के लोग अब फिल्म प्रचार करने का भी काम करने लगे, वो भी खास एक अभिनेत्री जो बीजेपी की करीबी हैं, जबकि देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, कमाना मुश्किल हो गया है, और जो कमाई हो रही है उस में घर का खर्च चलाना मुश्किल है। ऐसे में ये बोल रहे हैं फ़िल्म देखो।’

रोहन दवे नाम के शख्स ने कहा- ‘ऐसा लग रहा है जैसे कि आप फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। आप फील्ड में गजब के रिपोर्टर हैं। फिल्म-थिएटर को छोड़ कर आपके पास करने के लिए और भी बहुत कुछ है। आपको दिखाई नहीं दे रहा, आपके आसपास और क्या क्या घट रहा है। महंगाई, चीजों के दामों में बढ़त… इन सब पर कब मुंह खोलेंगे? जहांगीर नाम के यूजर ने लिखा- ‘आप पिक्चर देखने को बोल रहे हो या कंगना के रोजगार की चिंता है?।’