राजस्थान हाईकोर्ट ने हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार्स शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी मामले की जांच पर रोक लगा दी है। मामला Hyundai की कथित दोषपूर्ण कार की बिक्री से जुड़ा था।

मामला क्या है?

मामला शुरू हुआ भरतपुर के एक निवासी जिन्होंने जून 2022 में Hyundai Alcazar कार खरीदी। लगभग 67,000 किलोमीटर चलने के बाद कार में कई तकनीकी और निर्माण दोष सामने आए। ग्राहक ने कार के बदलाव या राशि वापसी की मांग की, लेकिन कंपनी की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने आपराधिक शिकायत दर्ज कराई।

शाहरुख और दीपिका का कनेक्शन

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण Hyundai कार को प्रमोट करते हैं ऐसे में हुंडई इंडिया के प्रबंध निदेशक – Unsoo Kim और मुख्य कार्यकारी अधिकारी – Tarun Garg ने अदालत में कहा कि उनका इस मामले से कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं है। वे केवल कंपनी के ब्रैंड प्रतिनिधि हैं और कार की बिक्री या उपभोक्ता शिकायतों से जुड़े नहीं हैं।

‘गुलाम बनाने वालों के नाम पर बच्चों-सड़कों के नाम क्यों?’ – विवेक अग्निहोत्री ने फिर कसा तैमूर नाम पर तंज

हाईकोर्ट का फैसला

न्यायमूर्ति सुदेश बंसल ने एफआईआर पर जांच को फिलहाल रोक दिया। पुलिस और शिकायतकर्ता को नोटिस जारी किया गया। अदालत ने सुझाव दिया कि मामला मध्यस्थता के जरिए सुलझाया जा सकता है। Hyundai और Malwa Auto Sales के अधिकारी शिकायतकर्ता के साथ बैठकर विवाद को हल करने का प्रयास कर सकते हैं।

राजस्थान उच्च न्यायालय ने कहा, “अगर शिकायतकर्ता की कोई भी शिकायत है, तो उसे मध्यस्थता के माध्यम से हल किया जा सकता है।”

‘मुझे जहर दे दो’, जज के सामने रो पड़े मर्डर केस में जेल में बंद कन्नड़ एक्टर दर्शन, बोले- सूरज नहीं देखा, फंगल इंफेक्शन हो गया है

शाहरुख-दीपिका की ओर से कानूनी पैरवी

इस मामले में वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल, वी.आर. बाजवा और माधव मित्रा के साथ कई वकीलों ने शाहरुख और दीपिका की ओर से पैरवी की। राजस्थान सरकार की ओर से सार्वजनिक अभियोजक विवेक चौधरी मौजूद थे।

आगे क्या होगा?

मामले की अगली सुनवाई 25 सितंबर 2025 को होगी, एफआईआर की जांच पर फिलहाल रोक रहेगी। सबसे पहले मध्यस्थता के जरिए विवाद का समाधान खोजने का प्रयास किया जाएगा।

यहां देखें विवेक अग्निहोत्री का इंटरव्यू