Raj Thackeray, T-series: टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम का एक पॉपुलर सॉन्ग पिछले दिनों अपलोड किया गया था। इस गाने को अपलोड करने पर राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की तरफ से टीसीरीज को धमकाया गया। जिसमें कहा गया कि पाकिस्तानी सिंगर के गाने को जल्द से जल्द हटा लिया जाए नहीं तो टी-सीरीज को इसका परिणाम भुगतना पड़ सकता है। इसी के बाद से टी-सीरीज ने न सिर्फ गाने को अपने यू-ट्यूब चैनल से हटाया बल्कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे से पत्र के द्वारा माफी भी मांगी। इधर, टी-सीरीज को सोनू निगम की वजह से भी ट्रोल किया जा रहा है।

मनसे की चित्रपट सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने टी सीरीज को धमकी देते हुए कहा था कि टी-सीरीज अपने यूट्यूब चैनल से तुरंत आतिफ असलम का गाना हटा ले। नहीं तो उन्हें इसके लिए खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

मनसे की चित्रपट सेना के अध्यक्ष की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया, जिसमें उन्होंने कहा कि- ‘टीसीरीज के भूषण कुमार ने पाकिस्तान के थर्ड ग्रेड के सिंगर आतिम असलम का गाना अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। इसकी कड़ी निंदा की जाती है। आतिफ असलम ने उस वक्त हमारे प्रति काफी कड़वी बातें कहीं थी जब कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया गया था। अब इसके बाद भी आतिफ असलमन का गाना यहां चलाया जा रहा है? अपने देश के लोगों को चिढ़ाया जा रहा है? अगर इस गाने को जल्द से जल्द नहीं हटाया गया तो टी-सीरीज की फिल्में रिलीज नहीं हो पाएंगी। ‘

इधर सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम के गाने को हटाने की मांगें उठने लगीं। इसी के बाद से टी-सीरीज ने आतिफ का गाना भी हटा लिया औऱ राज ठाकरे को पत्र लिख कर माफी भी मांगी। इस पत्र में टी-सीरीज की तरफ से कहा गया था कि ‘एक कर्मचारी ने गलती से यूट्यूब पर पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम का गाना डाल दिया था। इसके लिए हम आपसे माफी मांगते है। वीडियो तको हटवा लिया गया है।’

बता दें, दूसरी तरफ टीसीरीज औऱ सोनू निगम के बीच गरमागरम बहस जारी है। सोनू निगम को वीडियो के जरिए भूषण कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस दिव्या खोसला ने जवाब दिया था। हालांकि सोनू निगम ने भी दिव्या का वह वीडियो अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया औऱ लिखा-दिव्या खोसला प्रेजेंट कर रही हैं…. शायद यह बताना भूल गईं कि इन्होंने क्या कमेंट किया था..।’