CineGram: हिंदी सिनेमा के शोमैन राज कपूर को किसी परिचय की जरूरत नहीं है, फिल्मों में उनका योगदान आज भी याद किया जाता है। वह अपने काम को लेकर बहुत सीरियस थे, फिर उनकी फिल्म में उनका बेटा ही क्यों न हो, वो उसे भी अन्य एक्टर्स की तरह ही ट्रीट करते थे। उनकी कल्ट फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ उनकी यादगार फिल्मों में से एक थी। कम ही लोग इस बात को जानते हैं कि इसमें राज कपूर के बचपन का किरदार उन्हीं के बेटे ऋषि कपूर ने निभाया था। आज उनमें से कोई इस दुनिया में नहीं है, लेकिन एक दिलचस्प किस्सा हम आज आपके साथ शेयर करने वाले हैं।

ऋषि कपूर को फिल्म में साइन करने के लिए राज कपूर ने ली थी परमिशन

ये फिल्म राज कपूर का ड्रीम प्रोजेक्ट था, मगर बड़े पर्दे पर फिल्म पिट गई थी। भले ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल न किया हो, लेकिन इसने दर्शकों के दिल पर अलग छाप छोड़ी। फिल्म को बनने में पूरे 6 साल का समय लगा था। राज कपूर चाहते थे कि इसमें सब कुछ काफी परफेक्ट हो। वो चाहते थे कि उनका यंग वर्जन उन्हीं की तरह लगे तो उन्होंने अपने ही बेटे को फिल्म में लेने का फैसला किया। मगर इसके लिए उन्हें अपनी पत्नी कृष्णा से परमिशन लेनी पड़ी थी।

अनुपम खेर के शो में ऋषि कपूर ने खुद इस बात का खुलासा किया था। ऋषि ने बताया था कि उनके पिता ने अपनी फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में यंग जोकर के किरदार में उन्हें लेने के लिए उनकी मां से पूछा था। क्योंकि वो स्कूल पढ़ते थे और उनकी पढ़ाई पर इसका असर न पड़े, इसलिए उनकी मां की परमिशन सबसे ज्यादा जरूरी थी। ऋषि ने बताया था कि जब राज कपूर ने उनकी मां से पूछा था तो उन्होंने कहा था, “मुझे कोई दिक्कत नहीं है जब तक उनकी पढ़ाई में कोई दिक्कत न हो।”

ऋषि ने कहा कि वह ये दिखा नहीं रहे थे कि वो कितने खुश हैं, लेकिन उनके मन में वास्तव में लड्डू फूट रहे थे। उन्हें लगने लगा था कि वो स्टार बनने वाले हैं। इतना ही नहीं वो ऑटोग्राफ देने की प्रैक्टिस भी करने लगे थे। ऋषि कपूर ने कहा था, “जैसे ही मेरी मां ने हां कहा कि मैं काम कर सकता हूं। मैं भागकर अपने बेडरूम में गया। मैंने ड्रार को खोला और पूरी स्क्रैप शीट निकाली और ऑटोग्राफ की प्रैक्टिस करने लगा।”

पिता से डरते थे ऋषि कपूर

बता दें कि ऋषि कपूर ने अपनी किताब ‘खुल्लम खुल्ला’ में माता-पिता और बचपन से जुड़े कई किस्से बताये हैं। उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि उन्हें बचपन में अपने पिता राज कपूर से बहुत डर लगता था। ऋषि कपूर ने राज कपूर की शराब की आदत का जिक्र भी किताब में किया है। उन्होंने बताया कि जब वो छोटे थे उनके पिता रात को शराब पीकर आते थे और खूब चिल्लाया करते थे। ऋषि कपूर इस चीज से डरते थे और कंबल में छिप जाया करते थे।”

पिता के एक्सट्रा मैरिटल अफेयर का भी किया जिक्र

पिता राज कपूर की शराब की आदत ही नहीं, ऋषि कपूर ने किताब में उनके एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में भी बताया है। नरगिस के साथ अफेयर का जिक्र करते हुए ऋषि ने बताया था कि जब उनके पिता और नरगिस का रिश्ता था तब वो बहुत छोटे थे तो उनपर इस रिश्ते का असर नहीं पड़ा। लेकिन जब वैजयंती माला के साथ राज कपूर का अफेयर था तब उनके घर का जो माहौल था वो उन्हें अच्छे से याद है।

ऋषि ने किताब में लिखा, “मुझे याद है हमारी मां उस वक्त हम बच्चों को लेकर मरीन ड्राइव पर स्थित नटराज होटल चली गई थीं। पापा ने मां को वापस बुलाने की बहुत कोशिश की लेकिन वो तब आईं जब पिता ने अपना अफेयर खत्म कर लिया था।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…