Raid 2 VS The Bhootnii BO Collection Day 1: अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’,  1 मई को रिलीज हुई थी और इसके साथ ही फिल्म ‘द भूतनी’ भी थिएटर में आई। मगर ‘रेड 2’ के आगे संजय दत्त स्टारर बॉक्स ऑफिस पर फीकी पड़ गई। पहले दिन दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में जमीन आसमान का अंतर देखने को मिला।

अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रेड 2’ ने पहले दिन दमदार छाप छोड़ी है। राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित ये फिल्म देवगन की 2018 की ब्लॉकबस्टर ‘रेड’ का सीक्वल है। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन लगभग 18 करोड़ रुपये की कमाई की है। ये इस क्राइम थ्रिलर के लिए एक अच्छी शुरुआत है। ‘रेड 2’ ने देवगन की 2022 की हिट ‘दृश्यम 2’ की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है। जिसने पहले दिन 15.38 करोड़ रुपये कमाए थे।

इस फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ के साथ-साथ पहले पार्ट का भी फायदा मिल रहा है। फिल्म का फर्स्ट पार्ट हिट था और लोगों को उसकी कहानी काफी पसंद आई थी, ये भी एक कारण है कि पहले दिन भारी मात्रा में लोग ‘रेड 2’ देखने पहुंचे। फिल्म की कहानी की बात करें तो राज कुमार गुप्ता ने पहले पार्ट का जादू दूसरे पार्ट में भी बरकरार रखा है। Raid 2 Movie Review पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

फिल्म की कहानी रितेश शाह, करण व्यास और जयदीप यादव ने लिखी है। फिल्म का निर्माण पैनोरमा स्टूडियो और टी-सीरीज फिल्म्स के बैनर तले प्रमुख निर्माता अभिषेक पाठक, कुमार मंगत पाठक, भूषण कुमार, गौरव नंदा, कृष्ण कुमार और प्रज्ञा सिंह ने किया है।

क्या रहा ‘द भूतनी’ का हाल

सोशल मीडिया पर ‘द भूतनी’ की भी जमकर तारीफ हो रही थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका कमाल देखने को नहीं मिला है। हालांकि इस साल की कई फिल्मों की तुलना में इसका ओपनिंग डे कलेक्शन काफी अच्छा रहा है, मगर ‘रेड 2’ के आगे ये बॉक्स ऑफिस पर स्लो रही। फिल्म ने पहले दिन 65 लाख रुपये का बिजनेस किया है और अब उम्मीद है कि इसे वीकेंड का फायदा मिल सकता है। The Bhootnii Movie Review पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

फिल्म में संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह, पलक तिवारी, आसिफ खान और यूट्यूबर बी यूनिक हैं। ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है। जिसमें थ्रिल, मजेदार पंचलाइन और रोमांस सब है। फिल्म का डायरेक्शन सिद्धांत सचदेव ने किया है और दीपक मुकुट इसके प्रोड्यूसर हैं।