फिल्म- रेड 2
स्टार कास्ट- अजय देवगन, रितेश देशमुख, वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला और अन्य
स्पेशल अपीयरेंस- तमन्ना भाटिया
निर्देशक- राजकुमार गुप्ता
समय- 2 घंटे 30 मिनट
रेटिंग- 2.5/5
Raid 2 Movie Review in Hindi Rating & Cast: कहते हैं ना कि जरूरत पड़ने पर युद्ध के मैदान में साम, दाम, दंड और भेद सब कुछ लगाना पड़ता है और सब कुछ जायज भी है। अब ये भी जरूरी नहीं है कि चाणक्य की इस नीति का इस्तेमाल करने के लिए केवल युद्ध का ही इस्तेमाल किया जाए। नेगेटिव प्वॉइंट को छोड़कर पॉजिटिव में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। गलत और गलत इंसान के खिलाफ भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। अब ऐसा ही कुछ अजय देवगन की फिल्म में देखने के लिए मिला है, जो पावर में ना रहकर पावर का इस्तेमाल करते हैं और चोरी-भ्रष्टाचार के खिलाफ सिस्टम क्या दुनिया से लड़ जाते हैं। इस बीच वो चाणक्य की नीति का भी इस्तेमाल करते हैं तो ये भी कोई युद्ध के मैदान से कम नहीं होता है वो भी तब जब आपको एक ऐसे इंसान का सच सामने लाना हो, जिसकी छवि सज्जन पुरुष वाली हो और जनता भी उस पर अंधा भरोसा करती हो, उसके लिए जान न्योछावर करने के लिए तैयार हो।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ की। इसे 1 मई यानी कि आज सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। अजय देवगन, रितेश देशमुख, वाणी कपूर और अन्य दमदार स्टार कास्ट से सजी ये फिल्म कुछ ऐसा ही दिखाती है, जिसमें ईमानदारी और भ्रष्टाचार के बीच अंधी भक्ति होती है और इस बीच सच का खुलासा करना अजय देवगन के लिए काफी मुश्किलों भरा होता है। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है। ऐसे में अगर आप भी इस फिल्म को देखने का विचार कर रहे हैं तो पहले यहां जान लीजिए कि ये फिल्म देखने लायक है या नहीं।
एंगल वही, मगर कहानी का विलेन नया
फिल्म ‘रेड 2’ के रिव्यू की शुरुआत इसकी कहानी से करते हैं। इसकी कहानी से आप तो रूबरू होंगे। फिल्म की कहानी का एंगल वही मगर विलेन नया है। ईमानदारी और भ्रष्टाचार की लड़ाई वाली कहानी है। लेकिन, इस बार एंगल ये है कि कैसे साफ-सुथरी छवि वाला और भगवान की तरह पूजा जाने वाले इंसान के चेहरे पर सच का नकाब उठाया जाए। फिल्म की कहानी अमय पटनायक और दादा भाई के इर्द-गिर्द घूमती है। अमय पटनायक इनकम टैक्स कमिश्नर होते हैं और दादा भाई लोगों के लिए भगवान। कहानी की शुरुआत थोड़ी स्लो रहती है मगर जैसे-जैसे ये आगे बढ़ती रोमांच भी बढ़ता जाता है। दादा भाई और अमय पटनायक के दांव पेंच देखने लायक होते हैं। फिल्म कहानी भले ही देखी हुई लगेगी मगर ये अलग ही रोमांच पैदा करती है। बाकी इसकी कहानी के बारे में जानने के लिए आपको थिएटर का रुख करना होगा।
रितेश देशमुख की एक्टिंग ने फूंकी जान, अजय देवगन भी कम नहीं
‘रेड 2’ में अजय देवगन ने इनकम टैक्स कमिश्नर अमय पटनायक का रोल प्ले किया है तो रितेश देशमुख ने दादा मनोहर भाई को कैरेक्टर निभाया है, जो गरीबी की गोद में पला बड़ा होता है मगर उसके सपने बचपन से ही काफी अमीर होते हैं। वो लोगों के भगवान की तरह होता है। रितेश देशमुख पॉलिटिशियन के परिवार से आते हैं तो ऐसे में ये कैरेक्टर भी उन पर खूब जमा और शायद उनके अलावा इस किरदार के साथ और न्याय नहीं कर पाता। रितेश ने अपनी दमदार एक्टिंग से फिल्म में जान ही डाल दी। वहीं, अजय देवगन का अमय पटनायक के रोल में एक बार फिर से ईमानदारी वाली छवि देखने के लिए मिली। वो सिंपल पैंट शर्ट में खूब जंचे। उनका पुराना अंदाज फिर से देखने के लिए मिला।
इसके साथ ही फिल्म में अमित स्याल भी हैं, जिन्हें आप सोनी टीवी की पॉपुलर वेब सीरीज ‘महारानी’ के लिए जानते हैं। अभिनय के धनी तो वो हैं ही। साथ ही इस अभिनय की कला को उन्होंने बड़े पर्दे पर दिखाया और थोड़ी देर के लिए फिल्म आए अमित ने कमाल का काम किया है। ओटीटी से पहचान मिली मगर बड़े पर्दे पर भी वो अपनी छाप छोड़ने सफल रहे हैं।
अब बात की जाए तो वाणी कपूर की तो वो फिल्म में अजय देवगन की पत्नी के रोल में हैं। लेकिन, उनके पास फिल्म में करने के लिए कुछ नहीं है। वो अमय पटनायक की वाइफ के रोल में जंच नहीं रही हैं। वहीं, ‘रेड’ में इलियाना डी’क्रूज थीं, जिसके साथ अजय की केमिस्ट्री खूब जंची थी। वहीं फिल्म में तमन्ना भाटिया की स्पेशल अपीयरेंस भी है। उनका आइटम सॉन्ग कमाल का लगता है। इसके पहले एक्ट्रेस ने ‘स्त्री 2’ में आइटम नंबर से फैंस का दिल जीता था। फिल्म में सौरभ शुक्ला और रजत कपूर भी हैं।
कैसा है डायरेक्शन?
वहीं, ‘रेड 2’ के डायरेक्शन की बात की जाए तो इसके डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता हैं। वो फिल्म के जरिए जो दिखाना चाहते हैं उसे दिखाने में सफल रहे हैं। फिल्म के हर किरदार के साथ न्याय किया है। जनता के बीच भगवान की तरह पूजा जाने वाले नेता की धूमिल छवि को दिखाना बड़ा ही चैलेंजिंग होता है। तमाम दिक्कतें आती है। फिर जब अफसर पावर में ना हो तो और भी दिक्कतें होती हैं, जिसे राजकुमार स्क्रीन पर दिखाने में सफल रहे हैं। दादा भाई का देवता वाले नकाब के पीछे एक हैवान वाला चेहरा बड़े ही शानदार तरीके से दिखाया है। अमय पटनायक की ईमानदारी भी बेहतरीन है। हालांकि, फिल्म की शुरुआत थोड़ी धीमी होती है मगर कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है तो रोमांच पैदा होता जाता है और मजा भी आने लगता है। फिल्म में आइटम नंबर, म्यूजिक और गाने कमाल के हैं, जो कहानी को हर कड़ी से जोड़ते हैं।
‘रेड 2’ बैकग्राउंड स्कोर और गाने
अगर ‘रेड 2’ के बैकग्राउंड स्कोर और गानों की बात की जाए तो ये कमाल के हैं। तमन्ना भाटिया का आइटम नंबर ‘नशा’ कमाल का लगा है। एक्ट्रेस ने अपने कमाल के डांस मूव्स से फैंस का दिल जीत लिया। इसके अलावा वाणी कपूर और अजय देवगन का ‘कमले’ जैसे रोमांटिक सॉन्ग्स भी अच्छे लगे हैं।
फिल्म देखने लायक है या नहीं
अगर आपने अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ देखी है तो आपको थोड़ी देर के लिए लगेगा कि आप ‘रेड 2’ वही कहानी देख रहे हो। लेकिन कहानी जैसे आगे बढ़ेगी रोमांच और मजा दोनों आएगा। कहानी वही मगर एंगल के साथ विलेन नया है। अगर आप कुछ नए की तलाश में जाएंगे तो वो आपको नहीं मिलने वाला। हां अगर एंटरटेनमेंट और अजय देवगन की परफॉर्मेंस देखना है तो ये फिल्म परफेक्ट है। कुल मिलाकर कहें तो ये वन टाइम वॉच है। वीकेंड पर फैमिली के साथ देख सकते हैं।