साल 2018 में आई ‘रेड’ को मिली सफलता के बाद, अजय देवगन अब इसके सीक्वल के साथ आ गए हैं। ‘रेड 2’ आज यानी 1 मई को थिएटर में रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म का क्रेज इसकी एडवांस बुकिंग से साफ पता चलता है। जिसे देखते हुए इसके पहले दिन के बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन का भी अंदाजा लगाया जा सकता है। यू/ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज हुई 2 घंटे 30 मिनट की इस फिल्म को सोशल मीडिया पर भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।
Raid 2 Release and Review LIVE
फिल्म की एडवांस बुकिंग कुछ दिन पहले ही शुरू हुई थी और इससे फिल्म अच्छा कलेक्शन कर लिया। सैकनिल्क के अनुसार, ‘रेड 2’ ने देशभर में 1.5 लाख टिकटें बेची हैं, जिससे एडवांस बुकिंग के पहले दिन 4.3 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। इस डेटा में ब्लॉक सीटें शामिल नहीं हैं। ब्लॉक सीटों को मिलाकर फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 7.2 करोड़ रुपये की कमाई की है। ये आंकड़े बुधवार, 30 अप्रैल रात 8 बजे तक के हैं। रेड 2 कथित तौर पर देश भर में 3500 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया है।
पहले दिन का प्रिडिक्शन
सैकनिल्क के अनुसार राज कुमार गुप्ता की इस फिल्म की 30 अप्रैल को रात 8 बजे तक पहले दिन के लिए लगभग 160K टिकटें बेची हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 4.35 करोड़ रुपये है। वहीं कोईमोई की रिपोर्ट की मानें तो ‘रेड 2’ ओपनिंग डे पर 14-16 करोड़ के बीच कमाई कर सकती है। वहीं बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो ‘रेड 2’ पहले दिन 11-13 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।
अगर ‘रेड 2’ को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलता है तो फिल्म आने वाले कुछ हफ्तों तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। मगर ‘रेड 2’ की टक्कर मौनी रॉय और संजय दत्त की फिल्म ‘द भूतनी’ से भी हो रही है, दोनों ही फिल्में एक साथ रिलीज हुई हैं। हालांकि ‘द भूतनी’ के अपने पहले दिन केवल 3-4 करोड़ रुपये कमाने का अनुमान है, जिससे ये संभावना है कि ‘रेड 2’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा रहेगा।