90 के दशक के पॉपुलर विलेन की चर्चा होती है तो इसमें एक नाम गोविंद नामदेव का भी आता है। वो आज भी फिल्मों में दमदार विलेन की भूमिका में दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। ‘ओह माय गॉड’ और हालिया रिलीज ‘रेड 2’ में उनका वही पहले वाला ही अंदाज स्क्रीन पर देख सकते हैं। उनकी खलनायिकी के आगे तो कभी-कभी हीरो भी फीके लगते हैं। लेकिन, इस बार वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि 70 साल के एक्टर 31 साल की अभिनेत्री को डेट कर रहे हैं। ऐसे में चलिए आपको इस पूरे मामले के बारे में बताते हैं।

गोविंदा नामदेव की एक फोटो को-एक्ट्रेस के साथ वायरल हो रही है, जिसमें देख सकते हैं कि उनके साथ अभिनेत्री शिवांगी वर्मा काफी क्लोज दिख रही हैं। इस फोटो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर एक बार फिर से गोविंदा नामदेव अपनी निजी लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। ‘रेड 2’ की रिलीज के बीच ही फैंस तमाम तरह के कयास लगा रहे हैं। इसके पहले भी इनकी डेटिंग की खबरें सामने आ चुकी हैं।

दरअसल, सोशल मीडिया पर शिवांगी वर्मा के साथ सामने आई गोविंद नामदेव की फोटो पुरानी है, जो कि पिछले साल दिसंबर, 2024 में वायरल हुई थी। तब भी इनके अफेयर की चर्चा खूब रही थी। ऐसे में अब ‘रेड 2’ की रिलीज के बाद एक्टर की वही फोटो एक बार फिर से वायरल हुई है। उनके अफेयर का मामला कोई रियल का नहीं बल्कि रील का है। इस पर वो पहले ही सफाई दे चुके हैं।

फोटो री-शेयर कर गोविंद नामदेव ने दी थी सफाई

गोविंद नामदेव ने उस समय को-एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा के साथ फोटो शेयर कर लिखा था, ‘ये रियल लाइफ नहीं है, रील लाइफ है जनाब। एक फिल्म है गौरीशंकर गोहरगंज वाले, जिसकी शूटिंग हम इंदौर में कर रहे हैं। ये उसी फिल्म का स्टोरी प्लॉट है। इसमें एक उम्र दराज व्यक्ति तो एक यंग एक्ट्रेस से प्यार हो जाता है। जहां तक व्यक्तिगत रूप से मुझे किसी यंग-उम्र दराज से प्यार हो जाए, ये इस जनम में तो संभव नहीं है। मेरी सुधा, सांस है मेरी। जमाने की हर हदा हर लोभ-लालच, स्वर्ग जैसा भी, फीका है बिल्कुल मेरी सुधा के आगे। लड़ जाऊंगा प्रभु से भी। …गर किया कुछ इधर-उधर तो, फिर हो जाए सजा कुछ भी।’

आपको बता दें कि गोविंदा नामदेव और शिवांगी वर्मा ने साथ में 2024 में फिल्म ‘गौरीशंकर गोहरगंज वाले’ में काम किया था। उनकी फोटो इसी फिल्म के सेट से सामने आई थी। गोविंद और शिवांगी की डेटिंग की खबर झूठ है। ये रियल नहीं बस रील का मामला है।

Raid 2 Box Office Day 3: अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने साउथ फिल्म ‘हिट 3’ को चटाई धूल, तीसरे दिन की बंपर कमाई