बिग बॉस फेम राहुल महाजन (Rahul Mahajan) का कुक कोरोना पॉजिटिव निकला है। जिसके बाद राहुल महाजन और पत्नी नताल्या 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन हो गए हैं। राहुल महाजन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। राहुल ने ट्वीट कर लिखा, ‘जब हमें अपने ही कुक के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिली तो हम थोड़े चिंतित जरूर हुए पर मैंने और मेरी धर्मपत्नी ने पैनिक करने की जगह तत्काल लोकल अथॉरिटी को जानकारी दी और सभी जरूरी स्टेप्स लिए। हम दोनों और घर के अन्य स्टाफ की भी जांच हुई और फिलहाल हम सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है।’
राहुल ने आगे लिखा, ‘आप सभी से बस इतना कहूँगा कि कोरोना बीमारी से डरना नहीं है और स्ट्रेस नहीं लेना है। बस डॉक्टरों की सलाह का पालन करना है और सामाजिक कर्तव्य निभाते हुए घर से बाहर नहीं निकलना है। हम फ़िलहाल 14 दिनों के लिए क्वारंटाईन किए गए हैं और प्रारम्भिक जाँच में हमारी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।’
इसके साथ ही राहुल ने अपने कुक की हेल्थ के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, ‘आप सभी के संदेश और फोन कॉल के लिए धन्यवाद। मैं बिल्कुल ठीक हूं और घर पर सेल्फ आयसोलेशन में हूं। मेरा कुक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, मैं लगातार उसके संपर्क में हूं वह भी ठीक है। मुश्किल वक्त में अपनों का साथ छोड़ दूं ऐसे मेरे संस्कार नहीं हैं।’
आप सभी के संदेश और फोन कॉल के लिए धन्यवाद। मैं बिल्कुल ठीक हूँ और घर पर सेल्फ़ आयसोलेशन में हूँ। मेरा कुक कोरोना पॉज़िटिव पाया गया था, मैं लगातार उसके सम्पर्क में हूँ वह भी ठीक है। मुश्किल वक्त में अपनों का साथ छोड़ दूँ ऐसे मेरे संस्कार नहीं हैं। https://t.co/2w0OpPXcxr
— Rahul Pramod Mahajan (@TheRahulMahajan) May 15, 2020
बता दें कि इस वक्त भारत ही नही बल्कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। दुनियाभर में इसके करीब 45 लाख मामले सामने आ चुके हैं और 3 लाख से ज्यादा लोगों की इससे मौत हो गई है। भारत में भी लगातार इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस वक्त भारत में 85 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं वहीं 2752 लोगों की मौत हो चुकी है।

