Republic Bharat के शो पूछता है भारत (Poochta Hai Bharat) में कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के विदेशी दौरे को लेकर तगड़ी बहस देखने को मिली। इस डिबेट के दौरान अर्नब गोस्वामी कांग्रेस प्रवक्ता के सामने राहुल गांधी के लिए काफी कुछ बोल गए। जिसके बाद कांग्रेस स्पोक्सपर्सन भी चुप नहीं रहे और वह अर्नब गोस्वामी पर भ्रम फैलाने के आरोप लगाने लगे। लाइव डिबेट शो में अर्नब पूछते हैं- दुष्यंत जी अब तो कांग्रेस, आप पार्टी का खेल खुलकर सामने आ गया। क्योंकि किसान मैदान में डटे हैं और राहुल बाबा इटली में हैं। राहुल बाबा ननिहाल में हैं। आज साबित हो गया कि राहुल बाबा के लिए किसानों का मुद्दा खेल तमाशे से ज्यादा नहीं। किसानों से बढ़कर उनके लिए सैर सपाटा है। उनके लिए ज्यादा जरूरी पिकनिक मनाना है।

इस पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने अर्नब गोस्वामी को जवाब दिया- आप पिछले हफ्ते से एक ही बात कहे जा रहे हैं- कि कांग्रेस किसानों को भड़का रही है, कांग्रेस भड़का रही है। कांग्रेस ने आंदोलन खड़ा किया है आप ही कह रहे थे। आज आप कह रहे हैं कि छोड़कर चले गए? अगर ये आंदोलन कांग्रेस ने खड़ा किया होता तो अगर राहुल गांधी साहब कहीं जाते?

इस पर दुष्यंत नागर कहते हैं कि कोरोना की वजह से राहुल गांधी की यात्रा घट गई हैं इस वजह से। इस बीच प्रेम शुक्ला लगातार सफाई देते रहे। वहीं दुष्यंत और अर्नब गोस्वामी पीछे से एक ही सवाल रिपीट करते रहे कि- फिर राहुल गांधी देश छोड़ कर किसानों को छोड़ कर विदेश क्यों चले गए? इटली क्यों चले गए?

अर्नब ने आगे कहा- किसी ने मुझसे कहा ममता काले जी कि राहुल गांधी किसानों के बारे में इटली में रिसर्च करने गए हैं। तो मैंने पूछा किस तरह की रिसर्च? तो बोले वहां मिलान में फैशन परेड होता है वो फैशन परेड देख कर डिसाइड करेंगे कि किसानों की मदद कैसे कर सकेंगे वो। वेनिस और रोम भी जाएंगे और बैठ कर सैर करेंगे। और सोचेंगे कि भारत के किरानों की कैसे मदद की जाए। तो मैंने पूछा ये सोच भारत में कियों नहीं सोची जा सकती? तो वो बोले- बहुत कठिनाई है यहां, उनकी सोच कठिनाई में तीव्रता से काम नहीं करती।