अग्निवीर योजना को लेकर देश में हिंसक विरोध हो रहा है। बड़ी संख्या में युवा सड़कों पर उतरे हैं और उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। विपक्ष सरकार पर मनमानी करने का आरोप लगा रहा है, साथ ही हिंसक प्रदर्शन के लिए सरकार को ही जिम्मेदार मान रहा है। ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला तो फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी तंज कसा है।
राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, “अग्निपथ – नौजवानों ने नकारा , कृषि कानून – किसानों ने नकारा, नोटबंदी – अर्थशास्त्रियों ने नकारा, GST – व्यापारियों ने नकारा। देश की जनता क्या चाहती है, ये बात प्रधानमंत्री नहीं समझते क्योंकि उन्हें अपने ‘मित्रों’ की आवाज के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता।” इस अशोक पंडित ने लिखा कि “और देश ने आपको और आपके परिवार को” नकारा!”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: एलबी सिंह ने लिखा कि ‘समय पर नहीं संभले तो ये जनता किसी को भी नकार सकती है। जनता को नासमझ न समझें। संभल जायें, अगर वापसी करनी है तो।’ सदीप नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जिन्हें कुछ करना है वह करने में लगे हैं और जिनके पास काम नहीं है वह सड़कों पर लगे हैं।’ स्वामी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इस इंसान की कौन सी भैंस खोल ले गया भाई राहुल गांधी, जो यह इतनी नफ़रत करता है?’
अरुण नाम के यूजर ने लिखा कि ‘वो लोकसभा सांसद है उसकी माँ भी सांसद है, उन्हें जनता ने ही चुना है।’ विनोद कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सभी का एक वक़्त होता है, कभी कांग्रेस का एक वक़्त था, आज भाजपा का वक़्त है, हमेशा एक जैसा वक़्त नहीं रहता है, वक़्त इंसान से सब कुछ करा लेता है।’
शेष नारायण ओझा ने लिखा कि ‘अग्निवीर में युवाओं के भविष्य की कोई सुरक्षा नहीं है, यह वही सरकार है जिसके SSC GD 2018 के युवा आज भी आपनी नियुक्ति के लिए संघर्ष कर रहे हैं।’ शिल्पी परिहार ने लिखा कि ‘ऐसी नौबत क्यों आती है कि हर बार सरकार को अपने फैसले बदलने पड़ते हैं, देशभर में हुए आगजनी के लिए केंद्र सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए! इस अपराध का दोषी केंद्र सरकार की गलत नीति है जिससे पूरा देश जल रहा है..!’
बता दें कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने योजना को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है। सजय सिंह ने कहा कि ‘मोदी जी देश के इन्ही युवाओं ने दो बार आपको सत्ता के शिखर पर पहुंचाया। सीना तान कर आपका साथ दिया। अब आपने इनके पेट और पीठ दोनों पर लात मार दिया। युवा कह रहे हैं “अर्थी दो या भर्ती”।’