कांग्रेस नेता राहुल गांधी किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर लेकर संसद पहुंचे। उन्होंने कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की। राहुल गांधी की ट्रैक्टर यात्रा पर सियासी घमासान मच गया है। बीजेपी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने तंज़ कसते हुए कहा कि राहुल गांधी और उनके परिवार का किसानों से कोई वास्ता नहीं है। इसपर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने पलटवार किया है।
सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में कहा- ‘राहुल गांधी या उनके परिवार ने कभी खेत में ट्रैक्टर नहीं चलाया और न किसानों की समस्या से उनका कोई वास्ता है, लेकिन पंजाब में कांग्रेस के घर में लगी आग से ध्यान भटकाने के लिए वे ट्रैक्टर से संसद पहुंचने की नौटंकी कर रहे हैं।’
राहुल गांधी पर सुशील मोदी द्वारा की गई टिप्पणी का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता श्रीनिवास बी वी ने तीखी टिप्पणी की। उन्होंने लिखा ‘जैसे मोदी जी के पिताजी ने तो खेतों में बुलेट ट्रेन दौड़ाई हुई है न छोटे मोदी जी? वैसे आपके नीचे से जो पहले डिप्टी CM और फिर केंद्रीय मंत्री की कुर्सी खिसकाई गई, उसकी तपिश आज भी हम महसूस कर सकते हैं।’
जैसे मोदी जी के पिताजी ने तो खेतों में
बुलेट ट्रेन दौड़ाई हुई है न छोटे मोदी जी?वैसे आपके नीचे से जो पहले डिप्टी CM और
फिर केंद्रीय मंत्री की कुर्सी खिसकाई गयी, उसकी
तपिश आज भी हम महसूस कर सकते है https://t.co/NVTElFRMc3— Srinivas B V (@srinivasiyc) July 26, 2021
आपको बता दें, कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को ट्रैक्टर चलाकर संसद भवन परिसर के गेट तक पहुंच गए। इस ट्रैक्टर के आगे एक बैनर भी लगा था जिस पर लिखा गया था- ‘‘किसान विरोधी तीनों काले कृषि कानून वापस लो, वापस लो।’’
इस दौरान तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति समर्थन जताने वाले राहुल गांधी ने कहा, ‘‘दो-तीन बड़े उद्योगपतियों के लिए ये कानून लाए गए हैं। यह बात पूरा देश जानता है। इन कानूनों को वापस लेना पड़ेगा।’’
इसके बाद पुलिस ने कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं को हिरासत में ले लिया। बताते चलें, राहुल गांधी जो ट्रैक्टर चला रहे थे उस पर उनके साथ राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा, प्रताप सिंह बाजवा और पार्टी के कुछ अन्य सांसद बैठे थे।
