फिल्ममेकर अशोक पंडित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो आए दिन अपने ट्वीट्स के जरिए समाजिक मुद्दों से लेकर राजनीतिक मुद्दों पर अपना राय खुलकर रखते हैं। हाल ही में कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए एक वीडियो ट्वीट किया। राहुल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी आपको देश से सच बोलना होगा आपने कहा कि चाइना ने हमारी एक इंच भी ज़मीन नहीं ली है। लेकिन चारों तरफ से ये खबरें आ रही हैं कि सैटेलाइट्स के जरिए तस्वीरों में ये दिख रहा है कि चाइना ने हमारी ज़मीन को तीन जगहों से छीन रखा है। अब वक्त आ गया है कि आपको देश से सच बोलना होगा घबराइये मत हम सब आपके साथ हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा मेरा एक सवाल है हमारे जवानों को बिना हथियार चाइना से बातचीत के लिए भेजा गया।’
जिस माँ – बेटे की जोड़ी ने देश को सिर्फ़ लूटा वो आज हमारे प्रधानमंत्री से सच सुनना चाहते हैं !
यह वो लोग हैं जिनको सच झूट लगता है और झूट सच ! क्यूँकि ज़िंदगी भर सिर्फ़ झूट ही बोला है ! https://t.co/i3V5KVZN9S— Ashoke Pandit (@ashokepandit) June 30, 2020
राहुल गांधी के इस वीडियो को देख कर फिल्ममेकर अशोक पंडित भड़क गए उन्होंने लिखा, ‘जिस मां – बेटे की जोड़ी ने देश को सिर्फ़ लूटा वो आज हमारे प्रधानमंत्री से सच सुनना चाहते हैं। यह वो लोग हैं जिनको सच झूठ लगता है और झूठ सच ! क्यूोंकि ज़िंदगी भर सिर्फ़ झूठ ही बोला है।’ अशोक पंडित के इस ट्वीट के बाद उनके समर्थक भी राहुल गांधी को ट्रोल करने लगे, एक यूजर ने लिखा, ‘घबराइए नहीं, टिक-टॉक बैन हुआ है, “राहुल गांधी” नहीं। एंटरटेनमेंट ज़ारी रहेगा।’ वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा, ‘राहुल जी पीछे रखी हुई इतनी सारी किताबें देश को लूट के खरीद तो ली मगर पढ़ी एक भी नहीं।’
राहुल गांधी की ट्रोलिंग का सिलसिला यहीं नहीं थमा एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘लोग क्या कह रहे हैं उस के चक्कर में मत पड़ो, लोग तो यह भी कहते कि तुम और तुम्हारा पूरा खानदान व तुम्हारी पार्टी चोर है।’ गौरतलब है कि राहुल गांधी पिछले दिनों लद्दाख सीमा पर भारत-चीन विवाद के बीच लगातार मोदी सरकार पर निशाना साधते नज़र आ रहे हैं। वहीं उनके अलावा कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने भी मोदी सरकार पर चीन के खिलाफ खराब रणनीति का आरोप लगाया था।
बता दें अशोक पंडित सोशल मीडिया पर सरकार का विरोध करने वाले लोगों को अक्सर करारा जवाब देते नज़र आते हैं। हाल ही में अशोक पंडित का एक ट्वीट काफी वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल सरकार को जमकर लताड़ लगाई थी। दरअसल हाल ही में आप नेता आतिशी ने दिल्ली में बनाए गए सरदार पटेल कोविड सेंटर का क्रेडिट दिल्ली सरकार को दिया। जिसके बाद अशोक पंडित गुस्सा गए।