पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान इन दिनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इस बाद ये दिग्गज अपने गानों के कारण नहीं बल्कि अपनी अमानवीय हरकत के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में राहत फतेह अली खान का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो अपने घर में एक शख्स को बुरी तरह से पीटते और उसपर चीखते चिल्लाते दिखाई दिए थे।
पिटाई करते हुए राहत बार-बार किसी ‘बोतल’ के न मिलने की बात कर रहे थे। इस वीडियो की जमकर आलोचना की गई और राहत के हिंसक बर्ताव की लोगों ने खूब निंदा की। वीडियो वायरल होने के बाद राहत ने पहले इस मामले को एक ‘उस्ताद और शागिर्द के बीच का आपसी मामला’ बताया था।
बाद में सिंगर ने अपनी सफाई पेश करते हुए, हसनैन नाम के उस व्यक्ति के साथ एक वीडियो शेयर किया था, जिसे हसनैन कैमरे पर बोल रहे थे कि उन्होंने एक बोतल मिसप्लेस कर दी थी जिसमें ‘पीर साहब का दम किया हुआ पानी’ था। वीडियो सामने आने के बाद पाकिस्तानी इंडस्ट्री की खूब बदनामी हो रही है। वहीं अब सिंगर ने मामला बिगड़ने के बाद अपने चाहने वालों के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आ रहे हैं।
राहत फतेह अली खान ने मांगी माफी
राहत फतेह अली खान ने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ‘मैं माफी मांगना चाहता हूं, मुझसे जो गलती हुई है उसके लिए, सबसे पहले मैं अल्लाह ताला से, अपने रब से मैं माफी का तलबगार हूं अल्लाह ताला मुझे माफ करे जिसने सब इंसानों को एक जैसा बनाया। एक इंसान के तौर पर मुझे ऐसा बर्ताव किसी भी दूसरे इंसान के साथ नहीं करना चाहिए और एक आर्टिस्ट के तौर पर तो बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। मैं अपने खानदान के सब लोगों से और अपने परिवार से, अपने फैमिली फ्रेंड्स से, फ्रेंड्स से और अपने सारे फैन्स से माफी मांगता हूं जो मेरे इस बर्ताव से बहुत हर्ट हुए हैं। और इन सबसे पहले मैं अपने अल्लाह से माफी मांगता हूं कि ये गलती मुझसे आइन्दा कभी नहीं होगी।’
राहत फतेह अली खान
राहत फतेह अली खान ने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ‘मैं माफी मांगना चाहता हूं, मुझसे जो गलती हुई है उसके लिए, सबसे पहले मैं अल्लाह ताला से, अपने रब से मैं माफी का तलबगार हूं अल्लाह ताला मुझे माफ करे जिसने सब इंसानों को एक जैसा बनाया। एक इंसान के तौर पर मुझे ऐसा बर्ताव किसी भी दूसरे इंसान के साथ नहीं करना चाहिए और एक आर्टिस्ट के तौर पर तो बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। मैं अपने खानदान के सब लोगों से और अपने परिवार से, अपनी फैमिली फ्रेंड्स से, फ्रेंड्स से और अपने सारे फैंस से माफी मांगता हूं जो मेरे इस बर्ताव से बहुत हर्ट हुए हैं। और इन सबसे पहले मैं अपने अल्लाह से माफी मांगता हूं कि ये गलती मुझसे आइंदा कभी नहीं होगी।
इमेज खराब करने की साजिश
बता दें कि सिंगर ने बीते दिनों एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया था कि जिस शख्स ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया, वो उनकी इमेज को खराब करना चाहता था। गौरतलब है कि ‘ओ रे पिया’, ‘जग सूना सूना लागे’, ‘जरूरी था’ और ‘तेरी ओर’ जैसे तमाम सुपरहिट गाने गाए हैं।