फेमस कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना कभी अपने शो की वजह से, कभी पॉडकास्ट तो कभी इंटरव्यू की वजह से अक्सर सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। कुछ दिनों पहले वह तब चर्चा में आए, जब उन्हें आर्यन खान की डेब्यू सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रीमियर पर ‘से नो टू क्रूज’ टी-शर्ट पहने हुए देखा गया। दरअसल, इस स्लोगन को साल 2021 में आर्यन खान के ड्रग केस में हुई गिरफ्तारी से जोड़ा गया था, जिसने बहुत से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा।
अब ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में ‘परवेज’ का किरदार निभा चुके अभिनेता राघव जुयाल ने रणवीर इलहाबादिया के पॉडकास्ट में बात करते हुए बताया है कि समय रैना को इस टी-शर्ट में देखने के बाद आर्यन खान और उनके पिता सुपरस्टार शाहरुख खान का कैसा रिएक्शन था।
यह भी पढ़ें: ‘मुझे चुनाव लड़वाइये कैसे भी’, पवन सिंह ने पत्नी ज्योति सिंह को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले- मेरे बस का नहीं…
समय की टी-शर्ट देख हंस रहे थे लोग
दरअसल, रणवीर इलहाबादिया ने राघव को उनकी और उनसे जुड़ी हुई कुछ तस्वीरें दिखाई, जिसके बारे में अभिनेता को थोड़ा बहुत बताना था। इसी में एक फोटो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रीमियर की थी, जिसमें समय रैना, राघव, मोना और आर्यन खान समेत कई लोग नजर आ रहे थे। इस फोटो का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन समय रैना और उनकी पहनी हुई ‘से नो टू क्रूज’ वाली टी-शर्ट थी।
इसके बारे में रणवीर ने राघव से पूछा कि क्या कहना है आपका हमारे भाई के बारे में। फिर राघव ने कहा, “ये यह टी-शर्ट पहन कर वहां पर पहुंचा हुआ है और लोग हंस रहे हैं। आर्यन हंस रहा है, सब हंस रहा है, क्योंकि ये ही ऐसा कर सकता है। हम लोग नहीं कर सकते, हम करेंगे तो हम तो… ये करेगा तो इसका तो नेचर ही ऐसा है बन जाता है।”
शाहरुख खान ने कही थी ये बात
इसके आगे उन्होंने कहा, “ये बहुत खतरनाक था, ये पूरी पार्टी में ऐसे घूम रहा था और सबको टी-शर्ट दिखा-दिखा कर घूम रहा था।” फिर रणवीर ने पूछा कि शाहरुख खान के सामने गए, तो राघव ने कहा कि सबको ऐसे ही दिखा रहा था ये आदमी। राघव ने शाहरुख के रिएक्शन के बारे में बताते हुए कहा, “सर के लिए तो सभी बच्चे हैं ना यार, सर सबको बेटा जैसा ट्रीट करते हैं, बेटा… बेटा।”
सीरीज में था समीर वानखेड़े से जुड़ा सीन
बता दें कि आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में जिस पूर्व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) अधिकारी समीर वानखेड़े ने आर्यन खान को गिरफ्तार किया था, उससे भी मिलता-जुलता एक किरदार दिखाया गया था।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 LIVE Updates: मालती ने आते ही किया तान्या के झूठ का पर्दाफाश, ‘बिग बॉस’ में खोली कंटेस्टेंट्स की पोल