आर्यन खान के निर्देशन में बनी सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में परवेज का किरदार निभाने के बाद से ही राघव जुयाल चर्चा में बने हुए हैं। दर्शकों को उनका अभिनय इतना पसंद आया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्टर और उनके काम की खूब तारीफ की। बता दें कि यहां तक पहुंचने के लिए अभिनेता ने काफी मेहनत की है। राघव ने सबसे पहले ‘वायरल डांस इंडिया डांस’ में ऑडिशन दिया और अपने करियर की शुरुआत की। वह एक बैकग्राउंड डांसर बनने का सपना लेकर मुंबई आए थे और अब वह एक फेमस डांसर के साथ-साथ बेहतरीन होस्ट और अभिनेता भी हैं।

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में काम करने से पहले राघव जुयाल ने सलमान खान के साथ ‘किसी का भाई किसी की जान’ में भी काम किया था। वहीं, उन्होंने फिल्म ‘किल’, ‘युध्रा’, ‘एबीसीडी 2’, ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ और ‘ग्यारह ग्यारह’ सीरीज में भी दमदार अभिनय किया। अब हाल ही में उनके मुंबई वाले घर में फराह खान पहुंचीं, जहां एक्टर ने अपनी लाइफ से जुड़े कई किस्से शेयर किए।

यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 OTT Release: थिएटर्स में गदर मचाने के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देगी ‘कांतारा चैप्टर 1’, जानें कब और कहां होगी रिलीज

राघव को देख ऐसा था फराह का रिएक्शन

राघव जुयाल को देखने के बाद फराह ने कहा, “हे भगवान! स्टारडम ऐसा ही होता है। तुम हॉलीवुड के किसी रॉकस्टार जैसे लग रहे हो। पहले तुम नाला सोपारा के लगते थे… अब तुम बदल गए हो। बहुत अच्छे लग रहे हो, सफलता तुम्हारे पक्ष में काम कर रही है।” इसके आगे राघव ने जवाब देते हुए कहा कि फराह ने उन्हें दिलीप जैसा स्टार नहीं बनाया।

इस फिल्म के लिए राघव ने दिया था पहला ऑडिशन

फिर फराह ने हैरानी जताते हुए कहा, “क्या कह रहे हो? तुम्हारा पहला एक्टिंग ऑडिशन किसने लिया था?” फिर राघव ने अपनी गलती सुधारी और कहा, “फराह मैम ही थीं, जिन्होंने मुझे ‘सत्ते पे सत्ता’ के ऑडिशन के लिए कास्टिंग डायरेक्टर अनमोल आहूजा के पास भेजा था। जब मैंने ऑडिशन दिया, तो सभी कास्टिंग डायरेक्टर हैरान रह गए। इसके बाद मुझे और मौके मिले और आखिरकार किल और दूसरे प्रोजेक्ट्स में रोल मिलने लगे।”

फराह ने सत्ते पे सत्ता का जिक्र करते हुए कहा, “पिक्चर तो बनी नहीं पर तू निकल पड़ा। व्लॉग में आगे राघव ने फराह से पूछा कि क्या पीना है। इस पर कोरियोग्राफर ने जवाब दिया कि जवाब दिया कि कॉफी। फराह यहीं नहीं रुकी, उन्होंने आगे मजाक में कहा कि तुम्हारी अमेरिकानो? क्योंकि अब तुम नाला सोपारा वाले नहीं रहे। इस पर राघव ने कहा कि अभी मैं उल्हासनगर से लास वेगास में आ गया हूं।

5 मंजिला घर बनवा रहे हैं राघव

व्लॉग में राघव ने बताया कि मैं देहरादून में एक बहुत बड़ा घर बनवा रहा हूं। यह 5 मंजिला इमारत है। उन्होंने आगे बताया कि जब घर बनकर तैयार हो जाएगा, तो वे फराह को वहां एक और वीडियो शूट करने के लिए बुलाएंगे। फराह ने फिर पूछा कि तो क्या आप बॉम्बे में किराए पर रहते हैं? इस पर राघव ने जवाब दिया कि बिल्कुल नहीं, यह मेरा अपना घर है।

यह भी पढ़ें: Jatadhara Trailer Review: ‘धन पिशाचनी’ बन सुधीर बाबू से लड़ती नजर आएंगी सोनाक्षी सिन्हा, ‘जटाधारा’ के आगे फेल होगी ‘मुंज्या’-‘काकुड़ा’?