कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के जिस एपिसोड का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था वह स्ट्रीम हो गया है। इस एपिसोड में नेता राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने हिस्सा लिया, जिसमें दोनों ने अपनी लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर की। वहीं, कपिल शर्मा ने भी उनसे उनकी लव लाइफ, प्रोफेशनल करियर को लेकर कई सवाल किए। इसके अलावा बातों ही बातों में राघव चड्ढा ने शो में फैमिली प्लानिंग को लेकर भी हिंट दिया, जिसे सुनने के बाद अब उनके फैंस काफी खुश हो गए हैं और उनकी ये बात सुनकर एक्ट्रेस शॉक्ड हो गईं।

मां बनने वाली हैं परिणीति चोपड़ा?

कपिल शर्मा के शो में परिणीति चोपड़ा ने बताया कि राघव से उनकी पहली मुलाकात लंदन में हुई थी। इसके बाद उन्होंने सबसे पहले अपने होटल में जाकर लैपटॉप निकाला और गूगल पर सर्च किया कि उनकी हाइट कितनी है। इसके बाद बातों को आगे बढ़ाते हुए कपिल ने कपल से अपनी शादी का किस्सा शेयर किया। कॉमेडियन-एक्टर ने बताया कि जैसे ही उनकी और गिन्नी की शादी हुई, तो उनकी मां का दादी वाला मोड ऑन हो गया।

दुबई में होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मैच, पहलगाम हमले की याद दिलाते हुए सरकार पर भड़कीं नेहा सिंह राठौर

कपिल की मां गिन्नी के आते ही बस पोते-पोतियों की बात करने लगीं। इसके बाद कॉमेडियन ने परिणीति-राघव से सवाल किया कि क्या उनके ऊपर भी ऐसा प्रेशर है। इसके जवाब में पॉलिटिशियन राघव चड्ढा कहते हैं कि देंगे, आपको देंगे, हम जल्दी गुड न्यूज देंगे। उनकी ये लाइफ सुनकर परिणीति हैरान रह गईं और वह बड़ी हैरानी भरी निगाहों से उनकी तरफ देखने लगीं।

सुबह उठकर पत्नी से ये बुलाते हैं राघव

इससे पहले शो का एक प्रोमो सामने आया था, जिसमें देखने को मिला कि राघव अपनी वाइफ और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा से एक लाइन बुलवाते हैं। इसके बारे में बात करते हुए राघव ने कहा कि ये (परिणीति) जो भी बोलती है, उसका उल्टा हो जाता है। इसने बोला था कि ये लाइफ में कभी भी किसी नेता से शादी नहीं करेगी और इसने नेता से शादी कर ली। अब मैं इसे बोलता हूं कि तू सुबह उठते ही बोला कर, राघव कभी भी देश का पीएम नहीं बनेगा। ये सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। इसके अलावा एक्ट्रेस ने उम्र, हाइट समेत जो 5 सवाल राघव चड्ढा को लेकर सर्च किए थे, वो जानने के लिए यहां क्लिक करें