पूरे देश में इस वक्त अग्निपथ योजना को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। छात्र हिंसक प्रदर्शन करते हुए इस योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। युवाओं को राजनीतिक दलों का सहयोग भी प्राप्त हो रहा है। इसी बीच अब आप नेता राघव चड्ढा और भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सेना और जेंएनयू में पढ़ने वाले छात्रों पर चर्चा हो रही है। इस पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

वीडियो मे तेजस्वी सूर्या कह रहे हैं कि ‘जेएनयू में आठ साल पढ़ने से तो अच्छा है कि चार साल तक सेना में काम किया जाए।’ इसके जवाब में राघव चड्ढा ने कहा कि ‘मैं जेएनयू का नहीं हूं और ना ही मेरी पार्टी का कोई जेएनयू से है लेकिन इन्हें बता दूं कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी और विदेश मंत्री एसजयशंकर ने भी वहीं से पढ़ाई की है। अगर इन्हें लगता है कि आठ साल जेएनयू में पढ़ने के बाद वह कैपेबल नहीं हैं तो उन्हें हटा दीजिये।’

इस वीडियो को आप नेता संजय सिंह ने शेयर किया है। संजय सिंह के इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने लिखा कि ‘बर्न ऑफ़ द सेंचुरी राघव चड्ढा।’ इस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। त्रिदेव सिंह ने लिखा कि ‘और तुमने तो नोबेल पुरस्कार जीत लिया है। NRC पर आपके विचार को हमने पढ़ा हैं। एक न्यूज एंकर ने इस विषय पर आपके ज्ञान को उजागर किया है।’

एक यूजर ने लिखा कि ‘अपनी फिल्मों के बारे में सोचो स्वरा जी। यह कहां लग गई पॉलिटिक्स में। आप जो भी लिखते हैं, उससे आपकी मानसिकता का पता चलता है लोगों को।’ शिखा अग्रवाल ने लिखा कि ‘इसके बाद सूर्या ने क्या बोला था वह भी दिखा देते। जेएनयू की 40-40 की उम्र में स्टूडेंट का स्टेटस मेंटेन किए हुए टुकड़े-टुकड़े और आजादी गैंग की सूर्या ने बात की थी।’

राघवेंद्र नाम के यूजर ने तेजस्वी सूर्या पर तंज कसते हुए लिखा कि ‘इन जैसा ज्ञान रखने बालों के कारण ही BJP की सारी योजनाएं फेल साबित होती हैं, ये चाहते हैं कि लोग पढ़ाई के लिए JNU में न जाए। उनको पढ़ाई अब RSS से करनी चाहिए।’ प्रवीण कुमार सिंह ने लिखा कि ‘नाम इतना बड़ा है और नाम सिर्फ दो गिना पाए। क्या बात है।’

बता दें कि अग्निपथ योजना को लेकर देश भर में युवा प्रदर्शन कर रहे हैं और इस योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन भी हुए हैं। कई राजनीतिक दलों ने छात्रों के विरोध में समर्थन देने की बात कही है। वहीं भाजपा अग्निपथ योजाना के फायदे गिना रही है।