बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप पार्टी के नेता राघव चड्ढा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों इसी महाने उदयपुर में सात फेरे लेने वाले हैं। कपल के इस बड़े मौके पर कई बड़े सेलेब्स और राजनेता शामिल होंगे। हालांकि ऑफिशियल तौर पर अभी किसी के भी तरफ से कोई पुष्टी नहीं की गई है। सूत्रों के मुताबिक शादी की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
राजस्थान के इस होटल से होगी शादी
रिपोर्ट के मुताबिक परिणाति और राघव की शादी 23-34 सितंबर को होगी। जिसमें 23 सितंबर को प्री-वेडिंग फंक्शन जैसे मेहंदी, हल्दी और महीला संगीत सहित कई कार्यक्रम होंगे। इसके बाद 24 सितंबर को शादी होगी। शादी का वेन्यू राजस्थान के उदयपुर स्थित लीला पैलेस रखा गया है।
इस समारोह में 200 लोगों के शामिल होने की खबर है। अधिकतर महमानों को ओबेरॉय होटल में ठहराया जाएगा। वहीं खबरों की माने तो मेहमानों के आने का सिलसिला 22 सितंबर से ही शुरू हो जाएगा। शादी के बाद कपल के रिशेप्शन की बात गुरुग्राम में होने की बात कही जा रही है। खबर हैं कि कपल की शादी में प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस सहित दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक के शामिल होने की खबरें हैं।
कपूरथला हाउस में हुई थी सगाई
बता दें कि परिणीति-राघव ने 13 मई 2023 को दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित कपूरथला हाउस में हुई। कपल की सगाई में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल, शिवनेता नेता आदित्य ठाकरे सहित कई बड़े बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की थी।
परिणीति-राघव की लवस्टोरी
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में ही पढ़ें हैं। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबित परिणीति और राघव पंजाब में मिले थे। परिणीति पंजाब में इम्तियाज़ अली की फ़िल्म ‘चमकीला’ की शूटिंग कर रहीं थीं और सेट पर एक दोस्त के नाते राघव चड्ढा वहां परिणीति से मिलने के लिए पहुंचे हुए थे। इसी दौरान मुलाकातें और प्यार का सिलसिला बढ़ा। कपल एक-दूसरे को डेट करने लगा। सगाई से पहले दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया जिसके बाद दोनों की रिश्ते की खबरें आईं।