बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा की शादी हो चुकी है। शादी के बाद दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। कपल ने उदयपुर के द लीला पैलेस से शादी की है।
इस शादी में परिणीति और राघव के परिवार समेत करीबी दोस्त शामिल हुए थे। सोमवार सुबह इस कपल ने अपनी वेडिंग की खूबसूरत तस्वीरें साझा की। कपल की शादी के काफी प्राइवेट रखा गया था। यहां तक की स्टाफ के मोबाइल के कैमरों पर भी टेप चिपका दिया गया था। लेकिन अब धीरे-धीरे कपल की शादी की सारी डिटेल्स सामने आ रही हैं।
खुद आपने वचन लिखकर लाया था कपल
हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि फेरे और जूते चुराई की रश्म काफी इंट्रेस्टिंग रही। क्योंकि कपल वचनों का अर्थ समझने और उन्हें सुनने में काफी दिलचस्पी ले रहा था। पारंपरिक फेरों के बाद कपल ने कुछ वचन एक दूसरे को दिए, जो वो खुद एक-दूसरे के लिए लिखकर लाए थे। कि कैसे वो एक दूसरे के साथ जिंदगी बिताना चाहते हैं।
जूता चुराई रही बेहद खास
वहीं रिपोर्ट के मुताबिक आप नेता की जूता चुराई की रश्म भी बेहद खास रही। क्योंकि राघव की सालियों ने राघव से जो कुछ भी नेक मांगा वह उसे देने के लिए तैयार रहे। उन्होंने अपनी सालियों के साथ खूब हंसी मजाक किया और उन्हें उनकी मर्जी का तोहफा दिया।
बता दें कि फिल्मी सितारे, कई क्रिकेटर और राजनीति जगत की हस्तियों शामिल हुई थीं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शादी में पहुंचे थे। अपने खास दिन के लिए परिणीति ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ बेज कलर का लहंगा पहना तो राघव चड्ढा भी अपने मामा और मशहूर डिजाइनर पवन सचदेवा की डिजाइन की हुई आईवरी शेरवानी में दूल्हा बने बेहद हैंडसम लगे। वहीं परिणीति और राघव चड्ढा ने 13 मई 2023 को दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई की थी।