RaGa Movie Trailer Teaser: बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक के बनने का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसे में अब कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी की जिंदगी पर भी फिल्म बन गई है। यह फिल्म जल्द ही दर्शकों के सामने प्रस्तुत की जाएगी। फिलहाल इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया है। ट्रेलर में राहुल गांधी की जिंदगी से जुड़े किस्सों को बारीकी से दिखाने की कोशिश की गई है। इंदिरा गांधी की हत्या से लेकर राहुल के राजनीति में कदम रखने तक को फिल्म के ट्रेलर में दर्शाया गया है। फिल्म का निर्देशन रुपेश पॉल ने किया है। फिल्म में राहुल गांधी, इंदिरा गांधी के अलावा राजीव गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी के किरदारों पर भी प्रकाश डाला गया है।
इस ट्रेलर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें चल ही हैं। फिल्म का ट्रेलर उस वक्त रिलीज किया गया है जब लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है और सोनिया गांधी की बेटी और राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी कांग्रेस पार्टी में एक अहम रोल निभाने जा रही हैं। यह पहली बार नहीं है जब किसी पॉलिटीशियन के जीवन पर फिल्म के जरिए प्रकाश डाला जा रहा है। इससे पहले देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की बायोपिक भी दर्शकों के सामने प्रस्तुत की गई थी। फिल्म के अंदर कई सारे राजनेताओं के किरदारों को दिखाया गया था। इससे पहले फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ आई थी। विक्की कौशल और यामी गौतम स्टारर इस फिल्म को लेकर आरोप लगाए गए थे कि फिल्म बीजेपी द्वारा स्पॉन्सर्ड है। फिल्म उरी में पीएम मोदी के किरदार को भी दिखाया गया था।
फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को लेकर भी आरोप लगाए गए थे कि इस फिल्म के द्वारा कांग्रेस की छवि पर प्रहार किया गया है। फिल्म में दिखाया गया था कि उस वक्त के पीएम मनमोहन सिंह पर सोनिया गांधी ने अपने फैसले थोपे थे। ऐसे में अब कांग्रेस के प्रेजिडेंट राहुल गांधी के ऊपर बनी इस फिल्म ने एंट्री मारी है। यहां देखें फिल्म का ट्रेलर:-
