निर्देशक द्वय विनय सप्रू और राधिका राव ने हत्या पर आधारित एक रहस्यमय फिल्म पर काम शुरू कर दिया है। विनय और राधिका को प्रेम कहानियों पर बनी ‘सनम तेरी कसम’ और ‘लकी : नो टाइम फॉर लव’ जैसी फिल्मों का निर्माण करने के लिए जाना जाता है। अब पहली बार यह जोड़ी रहस्यमय हत्या पर आधारित फिल्म बना रही है।
दोनों ने को बताया, ‘‘हमने अपनी एक फिल्म पर काम शुरू कर दिया है, यह एक थ्रिलर है… रहस्यमय हत्या। यह एक युवती की कहानी है ।’’ ‘कलियों का चमन’, ‘वो चली वो चली’ जैसी और अन्य संगीत वीडियो का निर्देशन करने वाले विनय और राधिका ने फिल्म में प्रेम के एक तत्व को भी शामिल किया है। इस फिल्म के लिए विनय और राधिका की योजना युवा अभिनेताओं को लेने की है।