बॉलीवुड के दिग्गज सितारों का जिक्र हो, तो उसमें दिवंगत सुपरस्टार अभिनेता राजेश खन्ना का नाम हमेशा टॉप पर रहेगा। ‘काका’ ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी और दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई। अब फिल्म निर्माता आर बाल्की ने एक इंटरव्यू में उनसे जुड़े कई किस्से शेयर किए हैं।

आर बाल्की ने बताया कि राजेश खन्ना अपने अंतिम दिनों में भी उतने ही प्रोफेशनल, डेडिकेटेड, मेहनती और मजाकिया थे, जितने वह अपने करियर के पीक पर हुआ करते थे। इसके अलावा फिल्म निर्माता ने एक फेमस फैन (पंखा) ब्रांड के लिए किए गए उनके आखिरी शूट के बारे में भी बताया। इसे आर बाल्की ने ही डायरेक्ट किया था।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने क्यों ठुकराई Puma की 300 करोड़ की डील, ‘शार्क टैंक’ के जज रितेश अग्रवाल ने बताई वजह

आर बाल्की ने सुनाया किस्सा

मामाज काउच नाम के एक पॉडकास्ट से बात करते हुए बाल्की ने कहा, “यह एक खूबसूरत अनुभव था। जब मैं उनसे मिलने गया, वह पल मैं कभी नहीं भूल सकता। मैंने उन्हें कभी ‘काका’ नहीं कहा, मैं उन्हें हमेशा ‘सर’ कहकर बुलाता था।” बता दें कि राजेश खन्ना का आखिरी विज्ञापन उनके निधन के बाद 2012 में रिलीज हुआ था।

विज्ञापन में दिखाया गया कि भले ही उनके वो दीवाने फैन्स उनके साथ न हों, लेकिन उनके पास हैवेल्स फैन जरूर हैं। इसके बाद बैकग्राउंड में कई सीलिंग फैन और टेबल फैन चलते दिखाई देते हैं, जिनसे हवा चलती है और राजेश खन्ना अपनी आइकॉनिक फिल्म ‘कटी पतंग’ के फेमस गाने ‘ये शाम मस्तानी’ के धुन वाली सीटी बजाते हैं।

आर बाल्की ने अभिनेता से पूछा था ये सवाल

इसके बाद फिल्म निर्माता ने कहा, “मैंने उन्हें पूरी स्क्रिप्ट पढ़कर सुनाई, वह हंस पड़े। मैंने उनसे पूछा कि आप स्क्रिप्ट समझ रहे हैं ना, तो उन्होंने कहा कि तुम मुझसे ये क्यों पूछ रहे हो। उस समय उनकी तबीयत काफी खराब थी। मैंने कहा कि मैं यह कह रहा हूं कि आपके सारे फैन्स चले गए हैं, लेकिन मेरे साथ हमेशा हैवेल्स रहेगा। मैं सच को मजाकिया अंदाज में कह रहा था। तब उन्होंने मुझसे कहा कि बाबू मोशाय, अगर मेरे अंदर ह्यूमर की समझ नहीं होती, तो क्या मैं सुपरस्टार बन पाता।”

ऐसे शूट किया था ऐड

फिर आर बाल्की ने कुछ महीने बाद राजेश खन्ना के साथ उस विज्ञापन को शूट किया। उस समय उनकी सेहत और भी ज्यादा खराब हो गई थी। बाल्की ने बताया, “वह बहुत तकलीफ में थे। हम बेंगलुरु में शूटिंग कर रहे थे। उन्हें एयर एम्बुलेंस से लाना पड़ा। उनके एक हाथ में IV ड्रिप लगी थी। वह व्हीलचेयर पर बैठकर सेट पर आए।

फिर जब वह उठते थे, तो उनकी ड्रिप हटा दी जाती थी। वह 45 सेकंड तक शूट कर पाते थे, जिसके बाद उन्हें वापस जाना पड़ता था।” लास्ट में बाल्की ने बताया, “उन्होंने आखिर में विज्ञापन देखा, वह खुश थे। अभिनेता ने कहा था कि हम साथ में एक फिल्म करेंगे। हालांकि, इसके कुछ ही हफ्तों बाद उनका निधन हो गया।

यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस 19’ विनर गौरव खन्ना को नहीं मिली शो में जीती हुई कार, प्रणित मोरे ने एक्टर से कही ये बात