अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ (Pushpa 2 The Rule) को 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसकी रिलीज के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। ये साल 2021 में आई फिल्म ‘पुष्पा’ का सीक्वल है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में अब वो इंतजार खत्म होने वाला है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। जहां टिकट के दाम काफी महंगे हैं वहीं, दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली में सबसे महंगी टिकट 1800 रुपए की है। इसके साथ ही पॉकेट फ्रेंडली ऑप्शन भी उपलब्ध है। यहां आप 95 रुपए में अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ का मजा ले सकते हैं। चलिए बताते हैं पूरी डिटेल…

आज मल्टीप्लेक्स का दौर है और दिल्ली में ज्यादातर मल्टीप्लेक्स हैं। वहीं, राजधानी दिल्ली में आइकॉनिक सिंगल स्क्रीन थिएटर्स आज भी उपलब्ध हैं, जिनकी वजह से सिनेमा देखने का मास एक्सपीरियंस बचा हुआ है। ऐसे में जब सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में अल्लू अर्जुन जैसे स्टार की एक्शन फिल्म रिलीज होती है तो अलग ही माहौल हो जाता है। सिंगल थिएटर में ऐसी फिल्मों को देखने का मजा ही कुछ और होता है। इतना ही नहीं, सबसे बढ़िया बात तो ये है कि इन थिएटर्स के टिकट के दाम काफी कम होते हैं। ऐसे में 5 दिसंबर यानी कि फर्स्ट डे शोज के लिए सीट्स अभी तक अवेलेबल है।

ऐसे में अब अगर आप दिल्ली में रहते हैं और अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ को देखने का प्लान कर रहे हैं तो ये आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। दिल्ली के आइकॉनिक सिंगल स्क्रीन थिएटर डिलाईट सिनेमा, दरियागंज में अल्लू अर्जुन की फिल्म के सबसे सस्ते टिकट उपलब्ध हैं। इस थिएटर के लोअर स्टॉल (हॉल में सबसे आगे की सीट) के टिकट की कीमत 95 रुपए है। वहीं, सेंटर स्टॉल (हॉल के बीच की सीट) का टिकट 110 रुपए और अपर स्टॉल (सबसे पीछे की सीट) के लिए 160 रुपए में टिकट बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही इस थिएटर में बालकनी की सुविधा भी उपलब्ध है, जिसके लिए 230 रुपए टिकट प्राइज रखा गया है। हालांकि, इन टिकट के प्राइस में ऑनलाइन बुकिंग पर लगने वाले जीएसटी और कन्विनिएन्स फीस शामिल नहीं है। अगर दोनों चीजों को जोड़ दिया जाए तो डिलाईट का सबसे सस्ता टिकट करीब 117 रुपए का होगा और सबसे महंगा टिकट करीब 265 रुपए में मिल सकता है।

इन थिएटर्स में भी हैं सस्ते टिकट

डिलाईट सिनेमा के अलावा दिल्ली में कई सिंगल स्क्रीन वाले थिएटर्स उपलब्ध हैं, जहां पर ‘पुष्पा 2’ की सस्ते टिकट मिल सकते हैं। इसमें करोल का सिंगल स्क्रीन वाला थिएटर लिबर्टी भी है, जिसका सबसे सस्ता टिकट 100 रुपए का बताया जा रहा है। वहीं, इसका सबसे महंगा टिकट 235 रुपए के करीब बताया जा रहा है। आपको बता दें कि नॉर्थ और सेंट्रल दिल्ली वाले लोगों का ये फेवरेट थिएटर रहा है। वहीं, अंबा सिनेमा में सबसे सस्ता टिकट 130 रुपए से 225 रुपए तक का है। इसके साथ ही मिराज में भी 100 से 200 रुपए तक टिकट बुक किए जा सकते हैं। दिल्ली के इन थिएटर्स में सीट अभी भी उपलब्ध है, जिनके धड़ल्ले से टिकट बुक हो रहे हैं। माना जा रहा है कि थिएटर्स सोमवार तक हाउसफुल हो सकते हैं।

‘पुष्पा 2’ का एडवांस बुकिंग

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ की एडवांस बुकिंग की बात की जाए तो सैकनिल्क रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के 24 घंटे के भीतर ही 3 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। इसके बाद भारत में फिल्म की एडवांस बुकिंग में कमाई 10 करोड़ पहुंच गई है। वहीं, ब्लॉक सीट्स के साथ ही ये आंकड़े 12 करोड़ के पार हो चुके हैं। डायरेक्टर सुकुमार की फिल्म ने प्री-सेल्स बुकिंग में शाहरुख खान की ‘पठान’ को भी पीछे छोड़ दिया है। ‘पुष्पा 2’ एडवांस बुकिंग में सबसे आगे है।

इस खबर को तो आपने पढ़ लिया लेकिन क्या आपको पता है ‘पुष्पा 2’ की रिलीज से पहले ही अल्लू अर्जुन मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं। उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है? पढ़िए पूरा मामला।