साल 2024 की बहुचर्चित फिल्मों में से एक ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2 The Rule) की रिलीज को लेकर लोगों का 3 साल का इंतजार खत्म हो गया है। ये साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा’ का सीक्वल है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म को 5 दिसंबर को रिलीज किया जाना है। जबकि USA में फिल्म का प्रीमियर आज यानी कि 4 दिसंबर को कर दिया गया है। वहीं, इंडिया में फर्स्ट डे के लिए एडवांस बुकिंग जारी है, जिसमें फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई कर ली है। मंगलवार की शाम तक इस फिल्म ने देश में सभी पांच भाषाओं में 21 लाख से ज्यादा टिकटों की प्री-सेल्स बुकिंग कर ली है, जिसके बाद इसकी कमाई का आंकड़ा 50 करोड़ के पार और 100 करोड़ के करीब पहुंच गया है। ऐसे में ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म पहले दिन कई फिल्मों के रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर सकती है। चलिए बताते हैं पूरी रिपोर्ट…
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो ‘पुष्पा 2’ ने मंगलवार यानी कि 3 दिसंबर तक भारत में 64.6 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं, फिल्म की टिकटों की प्री-सेल्स बुकिंग 2195356 हो चुकी है। फिल्म की कमाई का आंकड़ा बिना ब्लॉक सीट का है। अगर ब्लॉक सीट के साथ अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म की कमाई की बात की जाए तो ये आंकड़ा 79.19 करोड़ पहुंच गया है। ऐसे में ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म गुरुवार 5 दिसंबर को रिलीज से पहले बुधवार 4 दिसंबर तक एडवांस बुकिंग में 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर सकती है। जबकि फिल्म का बजट करीब 500 करोड़ है। वहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा एडवांस बुकिंग में पार कर लिया। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म गुरुवार को एडवांस बुकिंग में कमाई का ये आंकड़ा पार कर पाती है या नहीं।
‘पुष्पा 2’ के शोज के टिकटों की कीमत
किसी फिल्म की कमाई पर खास असर उसकी टिकट की कीमतों से पड़ता है। ऐसे में ‘पुष्पा 2’ की टिकटों की कीमत काफी बढ़ाई गई हैं। फिल्म के लिए टिकट की कीमत 150 रुपए से शुरू और 2500 रुपए तक रखी गई है। वहीं, आंध्र प्रदेशन और तेलंगाना में भी सरकार की मंजूरी से टिकट की कीमतें 1800 रुपए रखी गईं। अब बढ़े हुए टिकटों के दाम का असर फिल्म की एडवांस बुकिंग की कमाई पर पड़ता दिख रहा है। हालांकि, दिल्ली एनसीआर जैसे राज्यों में आम आदमी की जेब के अनुसार भी टिकटों के दाम काफी कम रखे गए हैं। दिल्ली के सिंगल थिएटर्स में ‘पुष्पा 2’ के लिए लोगों ने 95 रुपए में भी टिकटें बुकी है।
‘पुष्पा 2’ ने अमेरिका में एडवांस बुकिंग में बनाया रिकॉर्ड
इतना ही नहीं, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का क्रेज देश में ही नहीं बल्कि अमेरिका में भी देखने के लिए मिला। यहां पर भी लोगों ने एडवांस बुकिंग में धड़ल्ले से टिकटों की बुकिंग की। अमेरिका में फिल्म ने जबरदस्त रिकॉर्ड बनाया। अमेरिका इसने प्रीमियर बुकिंग में नया रिकॉर्ड बना लिया है। यह रिकॉर्ड पहले प्रभास की ‘सलार’ के नाम था। ‘पुष्पा 2’ ने अमेरिका में 18 करोड़ रुपए की एडवांस बुकिंग की है।
पहले दिन तोड़ सकती है ‘जवान’ का रिकॉर्ड
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो ‘पुष्पा 2’ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग कर सकती है। ये साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन सकती है। क्योंकि फिल्म के आगे पीछे कोई फिल्म नहीं है। ये सिनेमाघरों में अकेले ही रिलीज हो रही है, जिसका फायदा डायरेक्टर सुकुमार की इस एक्शन फिल्म को पूरा मिल सकता है। वहीं, माना जा रहा है कि फिल्म पहले दिन हिंदी बेल्ट में शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। इसी रिपोर्ट के अनुसार, कहा जा रहा है कि फिल्म हिंदी में पहले दिन 60 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। माना जा रहा है कि ये ‘जवान’ के हिंदी में 66 करोड़ के कमाई के आंकड़ों को भी पार सकती है।
Pushpa 2 के हिंदी वर्जन को सेंसर बोर्ड ने दिखाई हरी झंडी, मगर नहीं रिलीज हो सकेगा 3D वर्जन
इतना ही नहीं, अगर इंडिया में ‘पुष्पा 2’ की पहले दिन की कमाई की बात की जाए तो इसकी एडवांस बुकिंग की रफ्तार को देखकर ट्रेड एक्सपर्ट्स अनुमान लगा रहे हैं कि फिल्म फर्स्ट डे 200 करोड़ से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर सकती है। जबकि विदेशों में ये 75 करोड़ के साथ खाता खोल सकती है। इसके साथ ही अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो माना जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 300 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला पाती है या नहीं।
‘पुष्पा 2’ को लेकर आपने इस खबर को तो पढ़ लिया। इसके साथ ही आप अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म को लेकर ये खबर भी पढ़ सकते हो कि दिल्ली वाले 95 रुपए में भी इस मूवी को देख सकते हैं। पढ़िए परी रिपोर्ट।