Pushpa 2 Box Office Collection Day 1: साउथ डायरेक्टर सुकुमार के निर्देशन में बनी मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘पुष्पा 2: द रूल’ बीते दिन 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर इस मूवी का लोगों के बीच काफी क्रेज देखने को मिला। कई जगह शो हाउसफुल हुए, तो कुछ जगहों पर लेट नाइट शो भी चलाए गए। अब अपने ओपनिंग डे पर ही इस मूवी ने धमाल मचा दिया है। पहले दिन ही ‘पुष्पा’ ने हिंदी बेल्ट में कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ कर एक नया रिकॉर्ड बना लिया है।

अल्लू अर्जुन स्टारर इस फिल्म में कमाई के मामले में शाहरुख खान की ‘जवान’, रणबीर कपूर की ‘एनिमल’, यश की ‘केजीएफ चैप्टर 2’ और प्रभास की ‘कल्कि’, ‘बाहुबली 2’ जैसी कई मूवीज को पछाड़ दिया है। अब ‘वाइल्ड फायर’ पुष्पा 2 हिन्दी में ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

Pushpa 2 Online Leak: रिलीज के कुछ ही घंटों में ऑनलाइन लीक हुई ‘पुष्पा 2’, इन वेबसाइट पर आई अल्लू अर्जुन की फिल्म

‘पुष्पा 2’ ने तोड़े कई फिल्मों के रिकॉर्ड

गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने छप्पड़ फाड़ कमाई कर कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जवान’ का है। ‘जवान’ ने अपने ओपनिंग डे पर हिंदी भाषा में 65 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

वहीं, रणबीर कपूर की मूवी ‘एनिमल’ ने हिंदी भाषा में 54 करोड़ कमाए थे और अब अल्लू अर्जुन की मूवी ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘पुष्पा 2’ ने अपने ओपनिंग डे पर हिंदी भाषा में 72 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ऐसे में इस मूवी ने ‘जवान’ से 7 करोड़ ज्यादा कमाकर अब उसे पीछे छोड़ दिया है।

100 करोड़ के क्लब में हुई एंट्री

सिर्फ इतना ही नहीं, ये भी कहा जा रहा है कि ‘पुष्पा 2’ ने नॉन हॉलीडे पर रिलीज होकर भी एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, अल्लू अर्जुन की ये मूवी शाहरुख खान की ‘पठान’ (55.75 करोड़ रुपये की नेट) को पछाड़ते हुए सबसे बड़ी नॉन-हॉलिडे हिंदी ओपनर बन गई। पहले दिन ही इस मूवी ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली है। सभी भाषाओं में ‘पुष्पा 2’ ने 180 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह मूवी कैसा परफॉर्म करती है।

सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म को मैथरी मूवी मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है। वहीं, फिल्म में अल्लू, रश्मिका के अलावा फहाद फासिल भी लीड रोल में नजर आए हैं। ‘पुष्पा 2’ साल 2021 में आई अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है। इसके पहले पार्ट के लिए अभिनेता को नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है।

Pushpa 2 OTT Release: ‘पुष्पा 2’ देखने नहीं जा पा रहे हैं थिएटर्स तो आपके लिए है गुड न्यूज़, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म