साउथ स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसे साल के आखिरी में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में दर्शक फिल्म के ट्रेलर को भी लेकर काफी एक्साइटेड हैं। 6 हिंदी सहित 6 भाषाओं में रिलीज होने वाली फिल्म का निर्माण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। फिल्म के दूसरे पार्ट में अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल के बीच टक्कर देखने के लिए मिलने वाली है। इन सबके बीच अल्लू अर्जुन की फीस का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि वो इस मूवी के लिए मोटी रकम चार्ज कर रहे हैं।
दरअसल, ये हम नहीं बल्कि ट्रैक टॉलीवुड में छपी एक रिपोर्ट की ओर से दावा किया जा रहा है। अगर इस रिपोर्ट की मानें तो अल्लू अर्जुन इस फिल्म के लिए कोई छोटी मोटी रकम नहीं बल्कि मोटी रकम चार्ज कर रहे हैं। वो फिल्म के लिए 300 करोड़ रुपए फीस ले रहे हैं। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है और ना ही जनसत्ता इसकी पुष्टि करता है।
थलापति विजय को भी किया पीछे!
बहरहाल, अगर ये सही होता है कि अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा 2’ के लिए 300 करोड़ रुपए लिए हैं तो ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि अल्लू अर्जुन इंडियन सिनेमा के हाइएस्ट पेड एक्टर बन गए हैं। उन्होंने थलापति विजय तक को पीछे छोड़ दिया है। खबरों की मानें तो थलापति विजय ने Thalapathy 69 के लिए 275 करोड़ रुपए फीस ली थी और शाहरुख खान को भी पछाड़कर इंडिया के हाइएस्ट पेड एक्टर बन गए थे।
आपको बता दें कि फिल्म के फर्स्ट पार्ट ‘पुष्पा’ को कोविड-19 महामारी के बीच रिलीज किया गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया था। जहां कोई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म नहीं कर रही थीं वहीं अल्लू अर्जुन की इस फिल्म धमाकेदार कलेक्शन किया था। इसके सुपरहिट होने के बाद अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस से वादा किया था कि वो इसका दूसरा सीक्वल पहले वाले से ज्यादा धमाकेदार बनाएंगे। फिल्म का पहला पार्ट केवल हिट ही नहीं हुआ बल्कि एक्टर का स्टारडम भी काफी बढ़ा। अब लोगों की नजरें ‘पुष्पा 2’ पर है। देखना होगा कि इसे दर्शकों से कैसा रिस्पांस मिलता है।
24 घंटे होगी फिल्म की स्क्रीनिंग?
इतना ही नहीं, ‘पुष्पा 2’ को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि केरल के सिनेमाघरों में फिल्म की स्क्रिनिंग 24 घंटे के लिए होगी। मेकर्स ने केरल में 5 दिसंबर को पूरा एक दिन स्क्रीनिंग करने का फैसला किया है। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को एक दिन पहले करके फैंस को बेहतरीन तोहफा दिया है। इसके साथ ही ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो माना जा रहा है कि ‘पुष्पा 3’ पहले दिन 300 करोड़ की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग कर सकती है। खैर, ये तो अब समय ही बता पाएगा कि फिल्म पहले दिन कितनी कमाई करती है। पहले इसकी ऑफिशियल रिलीज डेट 6 दिसंबर थी, जिसे बाद में 5 दिसंबर कर दिया गया है। इसे हिंदी समेत 6 भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
क्या आप जानते हैं कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ रिलीज से पहले ही एक हजार करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है? इस पूरी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
