Pushpa 2 Box Office Collection Day 8: अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa: The Rule 5 दिसंबर को थिएटर में रिलीज हुई थी और पहले ही दिन फिल्म ने कमाल कर दिया था। फिल्म की ओपनिंग 164 करोड़ से हुई थी और इसी के साथ फिल्म ने रिकॉर्ड कायम किया था। 8 दिन बीत जाने के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। साउथ की भाषाओं के अलावा इस ‘पुष्पा 2’ ने हिंदी बेल्ट में भी ताबड़तोड़ कमाई की है। इस फिल्म ने शाहरुख खान की ‘जवान’ और ‘पठान’ को भी पछाड़ दिया है।

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर ये फिल्म हिंदी फिल्मों से कई गुना आगे निकल गई है। हिंदी बेल्ट की ऑडियंस को ये फिल्म इतनी पसंद आ रही है कि इसका हर शो हाउसफुल जा रहा है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले ही हफ्ते 400 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘पठान’ भी पहले हफ्ते में इतनी कमाई नहीं कर पाई थी। इस फिल्म ने एक हफ्ते में 351 करोड़ का बिजनेस किया था।

Pushpa 2 से पहले जिस फिल्म ने एक हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई की थी वो यश स्टारर ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ थी। इस फिल्म ने एक हफ्ते में 268 करोड़ का बिजनेस किया था। मगर अल्लू अर्जुन की फिल्म सबसे आगे निकल गई है, क्योंकि इस फिल्म ने भारत में 726.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

रिलीज से पहले ही Pushpa 2 ने 10.65 करोड़ का बिजनेस कर लिया था और फिर ओपनिंग में 164.25 करोड़ कमाकर इस फिल्म ने नया रिकॉर्ड बना दिया। दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 93.8 करोड़ रहा। तीसरे दिन 119.25 करोड़, चौथे दिन 141.05 करोड़, पांचवें दिन 64.45 करोड़, छठे दिन 51.55 करोड़, सातवें दिन 43.35 करोड़ और आठवें दिन फिल्म ने 37.9 करोड़ का बिजनेस किया।

फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के अलावा फहाद फासिल, जगदीश प्रताप बंडारी, जगपति बाबू, सुनील, अनसूया भारद्वाज और राव रमेश भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

बता दें कि फिल्म में फहाद फासिल के किरदार को लेकर बवाल हो रहा है। दरअसल फहाद को नेगेटिव किरदार में दिखाया है, जिसका सरनेम शेखावत है। ऐसे में करणी सेना ने मेकर्स को धमकी देते हुए इस शब्द को हटाने के लिए कहा है। पूरी खबर पढने के लिए यहां क्लिक करें...