Pushpa 2 Screening Mumbai: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर मूवी को क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों तक से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हर कोई फिल्म की तारीफ कर रहा है और इस मूवी ने पहले दिन ही कमाई के मामले में नया रिकॉर्ड भी बना लिया है। वहीं, दूसरी तरफ इस फिल्म को लेकर कई विवाद भी सामने आ रहे हैं।

बीते दिन ही खबर आई कि हैदराबाद में फिल्म की स्क्रीनिंग के समय भगदड़ मच गई, जिसमें एक महिला की जान चली गई। अब खबर आ रही है कि मुंबई में एक घटना हुई, जिसके बाद 20 मिनट तक ‘पुष्पा 2’ के शो को रोकना पड़ा। चलिए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ, जिसके वजह से शो रोका गया।

Pushpa 2 Collection Day 1: ओपनिंग डे पर ही ‘पुष्पा: द रूल’ ने किया वाइल्ड फायर, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने तोड़े ‘जवान’ और ‘एनिमल’ के रिकॉर्ड

शख्स ने छिड़क दिया पेपर स्प्रे

आजतक में छपी खबर के अनुसार, बताया जा रहा है कि ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग मुंबई के गेयटी गैलेक्सी थिएटर में चलाई गई, जहां दर्शक अपने पसंदीदा स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की इस मूवी को एन्जॉय कर रहे थे। फिर इंटरवल के बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से शो ही रोकना पड़ गया। रिपोर्ट के अनुसार, किसी अनजान शख्स ने सिनेमाहॉल के अंदर पेपर स्प्रे कर दिया, जिसकी वजह से वहां मौजूद लोगों की तबीयत खराब हो गई।

किसी को खांसी हुई, तो किसी को गले में इंफेक्शन और उल्टियां होने लगी। ऐसे में लगभग 20 मिनट के लिए शो को रोकना पड़ा। बताया जा रहा है कि अब इस मामले में पुलिस ने हस्तक्षेप किया है और मामले की जांच की जा रही है।

हैदराबाद में भी मचा था बवाल

वहीं, बुधवार को भी एक खबर सामने आई थी कि हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया, जहां खुद अल्लू अर्जुन मूवी को देखने आए थे। ऐसे में उनके चाहने वाले एक्टर की एक झलक पाने के लिए वहां खड़े हो गए।

इसके बाद भीड़ इतना बढ़ गई कि वहां भगदड़ मच गई और इसकी वजह से पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा, जिसमें एक महिला फैन की मौत हो गई और कुछ लोग घायल भी हुए। इस मुद्दे पर ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स ने भी दुख जताया और परिवार की मदद करने का आश्वासन दिया। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

बता दें कि ‘पुष्पा 2’ ने अपने ओपनिंग डे पर ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और हिंदी बेल्ट में सबसे ज्यादा कमाई कर कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है।

Pushpa 2 OTT Release: ‘पुष्पा 2’ देखने नहीं जा पा रहे हैं थिएटर्स तो आपके लिए है गुड न्यूज़, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म