वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी (Punya Prasun Bajpai) सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहते हैं और तमाम समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय रखते रहते हैं। ताजा मामला राफेल डील से जुड़ा है। इस मामले को उठाते हुए उन्होंने मोदी सरकार को घेरा और भ्रष्टाचार को सिस्टम का हिस्सा बताया। अपनी पोस्ट में उन्होंने राफेल डील और ‘सौ करोड़ की वसूली’ का जिक्र भी किया।
बाजपेयी ने अपनी इस पोस्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘जब भ्रष्टाचार सिस्टम का हिस्सा बन जाये, तो राफ़ेल डील हो या सौ करोड़ की वसूली, सच कभी सामने आयेगा नहीं।’ इस पोस्ट के साथ साझा किए गए अपने वीडियो में भी वे पीएम मोदी को लेकर भी काफी कुछ कहते दिखे।
पुण्य प्रसून बाजपेयी की इस पोस्ट पर तमाम यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आने लगे। कई लोग पीएम मोदी और केंद्र सरकार का समर्थन करते दिखे। तो कुछ बाजपेयी की बात से सहमति जताते दिखे। शोम रतूड़ी नाम के यूजर ने लिखा- ‘राफेल की तो 1000 बार जांच कर लो,सच्चाई ही निकलेगी, अगर इसमें कुछ घपला हुआ होगा तो 2014 से पहले लुटेरों ने ही किया होगा। अब ये बैटिंग 100 करोड़ वालों को बचाने के लिए की जा रही है…।’
एक यूजर ने कमेंट में लिखा- ‘राफेल में घोटाला हुआ है और वो भी 35000 करोड़ का। जिसे राहुल गांधी जी ने पहले से ही बताया था। और 100 करोड़ का कोई घोटाला नहीं है, ये ठाकरे जी को बदनाम करने को लेकर रचा गया।’
जब भ्रष्ट्राचार सिस्टम का हिस्सा बन जाये….
तो राफ़ेल डील हो या सौ करोड़ की वसूली…
सच कभी सामने आयेगा नहीं…https://t.co/a1Knz6RpKx via @YouTube— punya prasun bajpai (@ppbajpai) April 5, 2021
प्रमिला नाम की यूजर ने लिखा- ‘‘इस व्यवस्था में कोई भी अकेला पैसा नहीं खाता, सब मिलकर खाते हैं, खाने वाले भी और पकड़ने वाले भी। इसलिए वास्तविक भ्रष्टाचारी कभी पकड़े नहीं जाएंगे। पकड़े जाने लगे तो इस देश के तीन चौथाई मंत्री, सांसद, विधायक जेल में होंगे।” -हरिशंकर परसाई।’
एक यूजर ने लिखा- मोदी जी आप तो बोल रहे थे बिचौलियों को ख़त्म कर दिया, फिर ये राफेल डील में डसॉल्ट ने भारत के किस बिचौलिए को दिए थे, एक मिलियन यूरो ?
