वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी सोशल मीडिया पर लगातार ट्वीट कर केंद्र सरकार पर टीका टिप्पणी करते दिखते हैं। इस बार पीएम मोदी के साथ साथ बाजयेपी दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधते दिख रहे हैं। सरकारों पर तंज कसते हुए बाजपेयी कई ट्वीट करते हैं। अपने पहले ट्वीट में वह कहते हैं- ‘कभी गुजरात मॉडल था अब यूपी मॉडल है। बिसात दिल्ली की, चाल योगी की, परीक्षा संघ की।’
बाजपेयी आगे कहते हैें- दिल्ली के सियासी गलियारे में जैसे ही आप उत्तर प्रदेश की राजनीति का जिक्र करेंगे, वैसे ही दो सवाल आपसे टकराएंगे। पहला सवाल तो यही होगा कि उत्तरप्रदेश के सीएम के जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री या मंत्री या बीजेपी के अध्यक्ष ने उन्हें बधाई क्यों नहीं दी? लेकिन राजनाथ सिंह ने खुले तौर पर बधाई क्यों दे दी? दूसरा सवाल- मोहन भागवत ने आखिर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का भोजन का निमंत्रण क्यों नहीं स्वीकारा? ये वो सवाल हैं जिसके साएं तले उत्तर प्रदेश की सियासत में शहमात का सिलसिला शुरू हो चला है।
अपने दूसरे पोस्ट पर बाजपेयी पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल की तस्वीर साथ में शेयर करते हैं औऱ कहते हैं- ‘..और दोनों अपने हर कार्य को राष्ट्रवादी बताते हैं।’ अपने तीसरे पोस्ट में बाजपेयी कहते हैं- ‘सुना है, 7 आरसीआर में नींद कम आती है, रहे जो भी।’
कभी गुजरात मॉडल था…अब यूपी मॉडल है ! बिसात दिल्ली की,चाल योगी की, परीक्षा संघ की..https://t.co/fWP0FO5Nxh via @YouTube
— punya prasun bajpai (@ppbajpai) June 6, 2021
पुण्य प्रसून बाजपेयी के पोस्ट को देख ढेरों लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे। केट नाम के यूजर ने लिखा- ‘जो है वो है, पौने चार करोड़ की आबादी वाले केरल में कल ही 17,300 केस आए। जबकि 25 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश में मात्र 1028 केस आए। और गुजरात में १००० के नीचे। सो गुजरात मॉडल था और रहेगा पर योगी जी ने यूपी मॉडल नया बना दिया।’
एक यूजर ने कहा- गुजरात मॉडल भी झूठ था, यूपी भी फरेब है। क्या होगा देश का। सौरभ मिश्रा नाम के यूजर ने कहा- ये बहुत फनी ट्वीट है। सीरियसली न लें।
वसंत नाम के यूजर ने लिखा- कोई एक कांग्रेस मॉडल बता दो। जहेंद्र नाम के यूजर बोले- यूपी कब से मॉडल यूपी हो गया? तो कोई बोला- पूरा भारत गुजरात मॉडल है! महाराष्ट्र पर कुछ क्यों नहीं बोलते?