वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी ने केजरीवाल सरकार के प्रचार-प्रसार और विज्ञापन को लेकर तंज कसा है और कहा है कि अरविंद केजरीवाल को 79 की उम्र तक सीएम बनाएं। बाजपेयी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से आप सरकार के कुछ विज्ञापनों को साझा करते हुए ताना मारा, ‘ग़ज़ब, 2047 तक दिल्ली वर्ल्ड क्लास सिटी। यानी अगले 5 चुनाव में जिताएं, 79 साल की उम्र तक सीएम बनाएं और टैक्स पेयर के पैसे पर प्रचार अभी से पाएं।’

बाजपेयी की इस पोस्ट पर ढेरों लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। सुनील बेनिवाल नाम के एक यूजर ने कहा- ‘कांग्रेस के लिए तुम्हारे मन में जो सॉफ्ट कॉर्नर है ना ताऊ, वो हमें भी दिखता है और केजरीवाल ने झूठे सपने बेचने की बजाय 2047 का मूल टारगेट बता दिया तो गलत क्या है इसमें? या फिर मोदी जी की तरह बोलना था कि 5 साल में 100 स्मार्ट सिटी तैयार! तब तुम्हें हकीकत लगता ना वो?’

अशोक नाम के यूजर ने कहा- ‘सब कुछ फ्री करने के बाद भी दिल्ली सरकार प्रॉफिट में है। है कोई ऐसी सरकार है जो यह कह सके?’ अनंत नाम के यूजर ने लिखा- ‘संघर्ष का दूसरा नाम अरविंद केजरीवाल।’

रवि नाम के यूजर ने कहा- ‘इनको बोलो नंबर 1 के पीछे न पड़ें। जो सामान्य जरूरतें हैं सामान्य लोगों के लिए वही सुविधा बिना किसी रुकावट के उपलब्ध करा दें। दिल्ली को अकेला देखने की जरूरत नहीं, पूरे देश को देखना चाहिए। अगर दिल्ली में सामान्य सुविधा उपलब्ध है तो दूसरे प्रदेश को ठीक करें, न कि….।’

प्रमोद नाम के यूजर बोले- ‘दिल्ली का अपराध दर, गरीबी, बेरोजगारी, महामारी से मौत, शिक्षा ,भूखमरी, जो दिल्ली सरकार का क्षेत्र है इसका प्रचार भी करें। तब केजरीवाल जी दिल्ली को विश्व लेवल का बना पाएंगे।’

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले सूचना का अधिकार (RTI) के तहत जानकारी सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि दिल्ली सरकार ने 10 फरवरी से 11 मई के दौरान विज्ञापन पर करीब 14.56 करोड़ रुपये खर्च किए। विपक्षी पार्टियां इसको लेकर आप और केजरीवाल पर हमलावर हैं।