वैश्विक महामारी कोरोना से भारत सहित दुनिया के ज्यादातर देश त्रस्त हैं। भारत में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है।कल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वैक्सीन की प्रगति का जायजा लेने पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पहुंचे थे। पीएम मोदी के वैक्सीन प्रोडक्शन का जायजा लेने पर जाने-पहचाने पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी ने तंज कसा है।

पुण्य प्रसून बाजपेयी ने ट्वीट करते हुए लिखा है,’तेजस ट्रेन बंद..सी प्लेन सर्विस बंद..बुलेट ट्रेन का सपना हवा हवाई..चलिए वैक्सीन टूरिज़्म पर निकला जाये..’ पुण्य प्रसून बाजपेयी के इस ट्वीट पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं।

संजय नाम के एक यूजर ने पुण्य प्रसून बाजपेयी के लिए लिखा है,’10 जनपथ की दलाली बंद,कोई चैनल नौकरी नही देता। केजरीवाल ने भी सपना तोड़ दिया, चलो अब यूट्यूब के सहारे ज़िन्दगी बिता लो।’ संदीप मिश्रा नाम की यूजर ने लिखा है,’कोरोना महामारी में कांग्रेस का पर्यटन आंदोलन कवर करो जाकर, मास्क लगाना मत भूलना।’ एक अन्य यूजर ने लिखा है,’कोरोना से ज्यादा लोग वैक्सीन से मरेंगे। हेपिटाइटिस और एड्स जैसे बीमारियों के फैलने का बहुत खतरा होगा मास वैक्सीनेशन में। गाँव के हालात किसी से छुपे नहीं हैं जहां 1 दर्जन सिरिंज से 100 लोगों को सुईं दी जाती हैं पानी मे उबाल-उबालकर।’

मनोज सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा है,’बुलेट ट्रेन बंद कहाँ ? उसी बुलेट ट्रेन में बैठकर मोदीजी ने पब्लिक का उल्लू काटा। बहुत सारे टीवी चैनल पर बुलेट ट्रेन का टॉयलेट महीनों दिखाया गया। पब्लिक ने टीवी पर ही सफर कर, भारत माता की जय बोल मोदी को वोट दे दिया। टीवी पर देख बुलेट ट्रेन मान लिया,मोदी है तो मुमकिन है।’

मनीष नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’क्रांतिकारी पत्रकार जी.. कौन-सी रेलवे ट्रेन पूरे ज़ोरों से चल रही है? क्या बुलेट ट्रेन का काम पूरा हो गया है जो उनको ज़मीन पर चलाने की नसीहत दे रहे हो ? सपने देखना भी ग़लत हैं क्या ?’ विनय कुमार यादव नाम के यूजर ने लिखा है,’भाई बिल्कुल नेगेटिव आदमी हो तुम, तुम्हारा एजेंडा सही होगा नहीं। बाकी कोरोना की बात सब चलेगी तुम्हारे सिवा। आज तक ने इनको निकाला पर आजतक उनके बारे में एक शब्द इन्होंने नहीं कहा, चलो इग्नोर करते हैं।’