Punjabi Comedian Jaswinder Bhalla Died: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है। फेमस कॉमेडियन और पंजाबी सिनेमा के दिग्गज एक्टर जसविंदर भल्ला का निधन हो गया है। उन्होंने आज शुक्रवार सुबह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली। बता दें कि उन्होंने 65 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। जसविंदर भल्ला ने अपनी अनूठी हास्य शैली और यादगार किरदारों से पंजाबी मनोरंजन इंडस्ट्री में एक अमिट छाप छोड़ी।
ऐसा बताया जा रहा है कि वह पिछले काफी समय से बीमार चल थे और बीबीसी पंजाबी के अनुसार, उन्हें बुधवार शाम ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि अभिनेता का काफी खून बह गया था। अब उनके निधन की खबर सुनकर हर कोई सदमे में आ गया है। स्टार्स और फैंस सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जसविंदर भल्ला को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। कॉमेडियन का अंतिम संस्कार कल यानी शनिवार को होगा।
मोहाली में किया जाएगा अंतिम संस्कार
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का अंतिम संस्कार 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे मोहाली के बलोंगी श्मशान घाट में किया जाना है। बता दें कि वह पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने स्टार्स में से एक थे। उनकी कॉमेडी और अदाकारी दर्शकों को काफी पसंद आती थी।
जसविंदर भल्ला की फिल्में
जसविंदर भल्ला का जन्म 1960 में लुधियाना के दोराहा में हुआ था। पहले वह प्रोफेसर थे, लेकिन फिर 1988 में उन्होंने ‘छनकटा 88’ से एक कॉमेडियन के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में भी काम किया, जिसमें 2012 में आई फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा’, साल 2018 में आई ‘कैरी ऑन जट्टा 2’, ‘जट्ट एंड जूलियट’, ‘गड्डी चलती है छलांगा मार के’ समेत कई फेमस मूवीज शामिल थीं।
फिल्म डायरेक्टर ने दी श्रद्धांजलि
पंजाबी फिल्मों के फेमस डायरेक्टर सतिंदर सिंह देव ने भी जसविंदर भल्ला को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने पंजाबी में लिखा, “आपकी आत्मा को शांति मिले, जसविंदर भल्ला भाई। आपसे बहुत कुछ सिखने को मिला। वाहेगुरु आपको अपने चरण में स्थान दें।”
LIVE: ‘महाभारत’ फेम एक्टर संजय शुक्ला की जमीन पर कब्जा, ‘बिग बॉस 19’ में होगी नेताओं की एंट्री?