आप के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास के घर 20 अप्रैल की सुबह-सुबह पंजाब की पुलिस पहुंच गई। इसकी जानकारी खुद कुमार विश्वास ने ट्विटर पर दी है। साथ ही पंजाब के सीएम भगवंत मान को चेतावनी भी दी है। हालांकि पंजाब पुलिस किस मामले को लेकर कुमार विश्वास के घर पहुंची इसकी जानकारी साफ नहीं हो पाई है।

कुमार विश्वास ने ट्विटर पर लिखा कि “सुबह-सुबह पंजाब पुलिस द्वार पर पधारी है। एक समय, मेरे द्वारा ही पार्टी में शामिल कराए गए भगवंत मान को आगाह कर रहा हूं कि तुम, दिल्ली में बैठे जिस आदमी को, पंजाब के लोगों की दी हुई ताकत से खेलने दे रहे हो वो एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा।देश मेरी चेतावनी याद रखे।”

लोगों की प्रतिक्रियाएं: विपिन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान पंजाब पुलिस की एक ब्रांच दिल्ली में भी खोल दो।’ एनआर कदम नाम के यूजर ने लिखा कि ‘तो इसीलिए दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा और दिल्ली पुलिस पर नियंत्रण चाहिए था। केंद्र सरकार तत्काल हस्तक्षेप करे, कुमार विश्वास की प्रताड़ना और अपमान अक्षम्य होगा।’

आशुतोष सिंह नाम यूजर ने लिखा कि ‘पंजाब पुलिस अब पूरा देश घूमेगी, दिल्ली सरकार का आधा काम पंजाब से ही होगा और राज्यों के इलेक्शन भी पंजाब से नोटिस भेज-भेज कर लड़ा जायेगा!’ आनंद कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘शायद, पंजाब पुलिस के पास कुछ काम नहीं है।’

शिवम गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जब कुछ गलत नहीं किया तो डरना क्यू? आपके पास तो सबूत है ना केजरीवाल के खिलाफ. शायद वही लेने आयी हो, सामना करो भागो नहीं कविराज।’ रेनू शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘केजरीवाल सत्ता के मद में चूर हैं। घमंड तो प्रभु राम ने अपनों का भी नहीं रहने दिया। आपका भी जल्द टूटेगा।’

धर्मेन्द्र कुमार ने लिखा कि ‘डॉक्टर साहब, आपके पास विशाल कवि हृदय है, आपको कोई परेशान भले ही कर ले, लेकिन आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा।’ पुष्पेन्द्र कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘डरो मत जब कुछ किया नहीं है तो हो सकता है कि जो केजरीवाल पर आरोप लगाए थे, बस उसके बारे में ही पूंछने आए हों।’

बता दें कि इससे पहले जब पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत हुई थी, तब कुछ विधायक कुमार विश्वास को मिठाइयां खिलाने के बहाने उनके घर पर पहुंच गए थे। हालांकि तब पुलिस ने आप नेताओं को वहां से हटाकर वापस भेज दिया था।