Pankaj Tripathi On Pulwana Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देश में नाराजगी का माहौल है। आतंकी हमले की घटना ने लोगों को आहत किया है। आम जनता के अलावा बॉलीवुड सितारे भी अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर दे रहे हैं। ऐसे में पंकज त्रिपाठी ने भी आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर अपने विचार व्यक्त किये हैं। ‘मिर्जापुर’ में कालीन भइया का रोल अदा करने वाले पंकज त्रिपाठी की बात ने लोगों का दिल जीत लिया है।

पंकज त्रिपाठी ने ट्विटर में लिखा- ‘दोस्त, कोशिश करिये कि टीवी और फेसबुक पर हो रहे डिस्कशन से बचें। संभव हो तो डिजिटल दुनिया से निकलकर किताब और पत्रिकाएं पढ़िए, असल दुनिया को महसूस करिए। पता नहीं क्यों पर बहुत आहत मन से आपको समझाना जिम्मेदारी की तरह लग रहा है।’ पंकज त्रिपाठी की बात पर कई लोगों ने सहमति जताई है और उनकी तारीफ भी की है।

एक यूजर ने लिखा- ‘त्रिपाठी जी, आपकी बात से सहमत हूं और कहना चाहता हूं कि सोशल मीडिया पर भी स्वास्थ्यवर्धक वाद विवाद और ज्ञान अर्जित किया जा सकता है। हमें उपयोगितावादी बनना चाहिए। किताबें हमेशा ही जीवन का एक अमूल्य भाग रहेंगी।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘आप की बात से पूरी तरह सहमत हूं। जिस तरह से सोशल मीडिया का धड़ल्ले से गलत उपयोग किया जा रहा, इससे जितना दूरी बनाएं उतना बेहतर है।’ जबकि कई लोगों ने जवाब में लिखा है कि आप सही कर रहे हैं कालीन भइया।

और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें

देखें लोगों का रिएक्शन-

बता दें कि पुलवामा हमले में हुए दर्दनाक हादसे के बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन AICWA की ओर से फिल्म इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कलाकारों को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है।

PHOTOS: ऐसा आलीशान है सैफ अली खान का महल, 800 करोड़ से ज्यादा है कीमत