बॉलीवुड में इन दिनों वेडिंग सीजन चल रहा है। बीते दिनों ही पहले रकुल प्रीत और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंधे हैं फिर मीरा चोपड़ा ने रक्षित के साथ शादी की। उनकी वेडिंग फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। इसी बीच अब एक और कपल अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। ये कोई और नहीं बल्कि पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा हैं। दोनों अपने रिश्ते और वेडिंग को लेकर काफी समय से सुर्खियों में हैं। इस साल फरवरी के महीने में ही कपल ने सगाई की है। ऐसे में अब इनकी शादी की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। इनका वेडिंग फंक्शन 3 दिनों तक चलने वाला है। चलिए बताते हैं पूरी जानकारी…
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी को लेकर कहा जा रहा है कि दोनो दिल्ली में सात फेरे लेने वाले हैं। इसके साथ ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स कि मानें तो कहा जा रहा है कि वो हरियाणा के मानेसर में फेरे लेने वाले हैं। बताया जा रहा है कि मानेसर में कपल धूमधाम से ग्रैंड वेडिंग करने वाला है। खैर, इस पर अभी तक कपल की ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। हालांकि, इन खबरों के बीच कृति को बीते दिनों मुंबई एयरपोर्ट पर मम्मी के साथ स्पॉट किया गया था, जिसके बाद कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस दिल्ली के रवाना हो गई हैं।
सज गया पुलकित का घर, 3 दिनों तक चलेगा फंक्शन!
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो पुलकित सम्राट के घर का भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि उनके घर को लाइटिंग से सजा दिया गया है। इसके बाद कहा जा रहा है कि कपल की शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी है और सभी इनके शादी के बंधन में बंधने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स और वायरल वेडिंग कार्ड की मानें तो पुलकित और कृति का वेडिंग फंक्शन तीन दिनों तक चलने वाला है। बताया जा रहा है कि 13 मार्च यानी कि आज से इनकी शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी। इसकी शुरुआत मेहंदी से होगी। फिर 14 मार्च को हल्दी बताई जा रही है। इसके साथ ही 15 मार्च को फेरे की तारीख चुनी गई है। इतना ही नहीं, बताया ये भी जा रहा है कि कपल पंजाबी रीति-रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंधेगा। बहरहाल, अब फैंस को इनकी वेडिंग का बेसब्री से इंतजार है और एक्ट्रेस को दुल्हन के जोड़े में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
आपको बता दें कि जहां कृति खरबंदा की ये पहली शादी है, वहीं पुलकित दूसरी बार दूल्हा बनने जा रहे हैं। कृति से पहले एक्टर ने सलमान खान की मुंह बोली बहन श्वेता रोहिरा के साथ शादी की थी। लेकिन, इनका रिश्ते एक साल से ज्यादा नहीं चला था और वो अलग हो गए थे। इसके कुछ समय के बाद ही पुलकित और कृति की प्रेम कहानी की शुरुआत हुई थी, जो अब मुकाम पर पहुंचने वाली है।