फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवाद शुरू हो गया है। केरल की लेफ्ट सरकार जहां फिल्म को संघ और बीजेपी का प्रोपगेंडा बता चुकी है।
वहीं कांग्रेस भी ट्रेलर रिलीज के बाद से ही लगातार प्रतिक्रिया दे रही है। वहीं अब हाल ही में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि यह आपकी केरल की कहानी हो सकती है। हमारे केरल की कहानी नहीं है। हालांकि, अब शशि थरूर ने इस फिल्म को लेकर एक और ट्वीट किया है। उन्होंने इस फिल्म को लेकर एक चैलेंज दिया है।
दरअसल द केरला स्टोरी दावा करती है कि केरल से 32000 हिंदू और ईसाई लड़कियों का जबरन धर्म बदला गया और उन्हें ISIS में शामिल होने के लिए देश से बाहर भेज दिया गया। फिल्म के इसी तथ्य और कथ्य को लेकर विवाद सबसे अधिक बढ़ रहा है। इसी तथ्य को लेकर कांग्रेस सहित अन्य दल इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं और इस एक एजेंडा बता रहे हैं। इसी को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी ट्वीट किया है।
शशि थरूर ने किया ट्वीट
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘यह केरल में 32,000 महिलाओं के कथित तौर पर इस्लाम धर्म अपनाने का प्रचार करने वालों के लिए एक मौका है कि अपने दावे को साबित करने और कुछ पैसे कमाने का मौका। क्या वे चुनौती स्वीकार करने के लिए तैयार रहेंगे या कोई सबूत नहीं है क्योंकि कोई सबूत हैं ही नहीं?’
इसी के साथ थरूर ने एक पोस्ट भी साझा किया है। जिसमें लिखा है कि ‘केरल में 32000 महिलाओं ने इस्लाम कबूला, इस दाबे को साबित करने के लिए सबूत जमा करें और एक करोड़ रुपये ले जाएं।’ शशि थरूर ने पोस्ट में हैशटेग दिया है ‘नोट आर केरल स्टोरी’। शशि थरूर के इस पोस्ट के मुताबिक जो लोग चैलेंज लेकर एक करोड़ रुपये का इनाम जीतना चाहते हैं वो चार मई को केरल के हर जिले में काउंटर पर सबूत जमा करा सकते हैं।
क्या है फिल्म की कहानी
‘द केरल स्टोरी’ सुदीप्तो सेन ने लिखी और डायरेक्ट की है। फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्ममेकर के मुताबिक ये फिल्म केरल की करीब 32000 महिलाओं के लापता होने की कहानी है। जोकि एक सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें दावा किया गया है कि लापता महिलाओं का धर्मांतरण किया गया, उन्हें कट्टरपंथी बनाया गया, साथ ही भारत और दुनिया में आतंकी गतिविधियों में उन्हें लगाया गया।