बीते कुछ दिनों से भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) की तलाक की खबरें जमकर वायरल हो रही हैं। कहा जा रहा था कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। मीडिया में चल रही खबरों से मुताबिक दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया है, हालांकि शोएब या सानिया की तरफ से ऐसी किसी भी खबर की पुष्टि नहीं की गई है।

लेकिन अब हाल ही में क्रिकेटर शोएब मलिक ने एक इंटरव्यू दिया है और अपने तलाक को लेकर उड़ रही खबरों पर बात करते हुए कहा था कि यह उनका निजी मामला है और उन्हें इस मामले में अकेला छोड़ दिया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि वह उनकी पत्नी सानिया मिर्जा भी अलग होने की बात पर कोई भी जवाब नहीं देंगी। इसी बीच लेकिन इन्हीं खबरों के बीच कपल ने अपने नए टॉक शो “द मिर्जा-मलिक शो” का प्रोमो रिलीज कर दिया है।

सानिया-शोएब के नए शो का प्रोमो हुआ रिलीज

सानिया-शोएब ने अपने नए टॉक शो की शुरुआत कर दी है। यह शो एक म्यूजिकल टॉक शो होगा। सानिया और शोयेब साथ मिलकर होस्ट करने वाले हैं। जिसमे सानिया और शोएब सेलिब्रिटीज से बातें करते नजर आएंगे। शो’ उर्दूफ्लिक्स(Urduflix) पर रिलीज किया जाएगा। इस शो स्पॉटिफाई द्वारा प्रेसेंट किया गया है।

प्रोमो वीडियो में शोएब कहते हैं, “हाय मैं शोएब मलिक और हमें साथ ला रहा है स्पॉटिफाई।” इसके बाद सानिया ने कहा, “एक सेलिब्रिटी म्यूजिकल टॉक शो में। सिर्फ उर्दूफ्लिक्स पर।” इस शो के प्रोमो को शोयेब मलिक ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा कि “स्पॉटिफाई प्रेजेंट्स द मिर्जा मलिक शो.. जल्द ही आ रहा है। उर्दूफ्लिक्स पर बने रहें।” बता दें कि इस शो में पाकिस्तान के प्रमुख सेलिब्रिटीज एक्टर हुमायूं सईद, फहाद, अदनान सिद्दीकी और होस्ट वसीम बादामी शामिल होंगे।

प्रोमो पर यूजर्स के कमेंट

शो के प्रोमो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। राजीव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘वो निश्चित रूप से तलाक ले रहे हैं क्योंकि दोनों में से किसी ने एक-दूसरे को टैग नहीं किया है।’ वहीं एक यूजर ने लिखा कि ‘मैं दोनों के लिए खुश हूं।’ सुनीत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अपने तलाक की अफवाहें उड़ाकर प्रमोशन कौन करवाता है भई। गजब लालची इंसान हैं ये दोनों। सही में तलाक ले लो एक दिन।’