बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। एक्टर के लिए साल बीता साल बहुत ही शानदार रहा है। किंग खान चार साल के ब्रेक के बाद 2023 में बड़े पर्दे पर लौटे और फिर भी दो एवरग्रीन ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। वहीं उनकी फिल्म ‘डंकी’ भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती नजर आई थी।

शाहरुख के पास सुपर स्टारडम की यह चमक करीब तीन दशकों से है। इसकी शुरुआत डीडीएलजे यानी कि दिलवाले दुल्हनिया से हुई थी। शाहरुख खान ने फिल्मों के अलावा कई रियलिटी शो को होस्ट भी किया है।

किंग खान ने ‘केबीसी’ के तीसरे सीजन को होस्ट किया था। जब शाहरुख इस शो के होस्ट बने थे, तो उन्होंने अपने चार्म से सबको इंप्रेस कर दिया था। हालांकि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ होस्ट करते वक्त शाहरुख पर प्रोड्यूसर्स चिल्लाते थे। इस बात का खुलासा एक्टर ने हाल ही में किया है। 

किंग खान पर चिल्लाते थे केबीसी के प्रोड्यूसर

शाहरुख खान से हाल ही में वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट के दौरान पूछा गया कि जब वह किसी कंटेस्टेंट को 1 करोड़ के सवाल के पास देखते थे तो उनका क्या रिएक्शन होता था। इस पर एक्टर ने कहा कि ‘मैं सच में चाहता था कि वो कंटेस्टेंट जीतें। बहुत सारे लोग थे, जो देश के अलग-अलग हिस्सों से शो में आए थे। कई बार ऐसे मौके आए, जब मैं उनकी मदद करना चाहता था। लेकिन आप जानते हैं, आप नहीं कर सकते। प्रोड्यूसर्स कानों में चिल्लाते थे कि आप यह नहीं कह सकते। आप पहले ही बहुत कुछ कह चुके हैं। आखिर के दो-चार सवाल बहुत मुश्किल होते थे। कई बार अचानक ही मुश्किल सवाल सामने आ जाते, और मुझे यह देखकर बुरा लगता था कि वह कंटेस्टेंट उसका जवाब नहीं दे पाएगा। बहुत बुरा लगता था। तब वह कंटेस्टेंट्स को कुछ हिंट या इशारा देने की कोशिश करते थे।’

इस वजह से नहीं की स्लमडॉग मिलेनियर

किंग खान ने बताया कि उन्हें डेनी बॉयल ने अपनी ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ में Who Wants to be a Millionaire? सेगमेंट होस्ट करने का ऑफर दिया था। शाहरुख खान ने कहा कि मैं मिस्टर बॉयल के साथ काफी समय बिताता हूं। वह बहुत प्यारे हैं, लेकिन मैं उस समय टेलीविजन पर ‘हू वॉन्ट्स टू बी अ मिलियनेयर’ (कौन बनेगा करोड़पति) कर रहा था। साथ ही जो कहानी बताई जा रही थी, उसमें मुझे ऐसा लगा कि जो कहानी बताई जा रही थी, उसमें जो व्यक्ति मेजबान था, वह बहुत मतलबी था। मैं फिल्म में जज के रूप में धोखा दे रहा था और बेईमान हो रहा था। तो मुझे बस यह पता चला कि यह बहुत अजीब है कि मैं होस्ट हूं और फिल्म में धोखा दे रहा हूं। इसलिए मैंने मिस्टर बॉयल को समझाया कि कृप्या, मैं यह नहीं करना चाहूंगा।’