बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल जल्द ही दुलकर सलमान के साथ अपनी अगली फिल्म ‘चुप’ में नजर आने वाले हैं। अपने फिल्मी करियर में अभिनेता ने एक से बढ़कर एक बड़ी हिट फिल्मों में काम किया है और एक्टर ने कई यादगार किरदार निभाए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अक्षय कुमार की फिल्म जंगली पहले सनी देओल को ऑफर हुई थी। यहां तक की फिल्म के प्रोड्यूसर सुनील दर्शन ने उन्हें साइनिंग अमाउंट भी दे दिया था, लेकिन इसके बावजूद सनी देओल ने फिल्म करने से मना कर दिया था।

सनी देओल को ऑफर हुई थी फिल्म जंगली

हाल ही में फिल्म प्रोड्यूसर सुनील दर्शन ने सिद्धर्थ कानन को दिए इंटरव्यू में बताया कि फिल्म ‘जानवर’ की स्क्रिप्ट सनी देओल के लिए तैयार की थी। मैं पहले भी सनी देओल के साथ ‘इंतक़ाम’, ‘लुटेरे’ और ‘अजय’ बना चुका था। मैंने इस भरोसे के साथ सनी को इस फिल्म की कहानी सुनाई क्योंकि मैं बेस्ट फिल्म बनाना चाहता था।

जब मैंने इस फिल्म की कहानी सनी को सुनाई तो उनका रिऐक्शन अजीब था और उन्होंने मुझसे साफ शब्दों में कहा कि आपको इस कहानी पर और काम करने की जरूरत है। सनी उस वक्त बहुत बड़े स्टार थे। मुझे लगा कि कुछ तो धोखा है यहां। मैं जानता था कि ‘जानवर’ की स्क्रिप्ट बहुत अच्छी थी और मेरा पूरा भरोसा था कि अगर मैं इसे नॉन ऐक्टर के साथ भी बनाऊं तो भी इस कहानी में इतनी ताकत है कि हिट होगी।

सनी ने पैसे लौटाने से कर दिया था इनकार

सुनील ने आगे बताया कि मैंने सोचा कि सनी को और वक्त देना चाहिए लेकिन बाद सनी देओल इस फिल्म को करने से मुकर गए। साथ ही उन्होंने फिल्म के बदले जो फीस ली उसे भी नहीं लौटाई फिर एक समय ऐसा आया जब मुझे लगा कि मुझे सनी का इंतजार नहीं करना चाहिए और फिर उसी दौरान मुझे अक्षय कुमार का फोन आया।

मैंने अक्षय कुमार को फिल्म ‘जानवर’ के लिए साइन कर लिया। क्योंकी सनी देओल का रवैया ठीक नहीं था। इस फिल्म से अक्षय कुमार के करियर को अलग पहचान मिली थी। बताया जाता है कि बताया जाता है कि इस फिल्म से पहले अक्षय की बैक टू बैक 10-12 फ़िल्में फ्लॉप हुई थीं।