ऋभु दासगुप्ता निर्देशित इस फिल्म में प्रीतम का संगीत है। कोरोना महामारी के चलते आठ मई, 2020 को इसका प्रदर्शन स्थगित हो गया था। फिल्म की अन्य भूमिकाओं में नजर आएंगे अदिति राव हैदरी, कीर्ति कुल्हारी, अविनाश तिवारी। ‘द गर्ल आॅन ट्रेन’ में परिणिति चोपड़ा एक शराबी विधवा की भूमिका निभा रही हैं, जिससे हत्या के एक मामले में पूछताछ होती है।

‘जर्सी’ में क्रिकेटर के रूप में नजर
आएंगे शाहिद कपूर

शाहिद कपूर आगामी फिल्म ‘जर्सी’ में एक क्रिकेटर के रूप में नजर आएंगे। ‘जर्सी’ इसी नाम की 2019 में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म की रीमेक है। फिल्म में शाहिद के अलावा मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर की प्रमुख भूमिकाएं हैं। ‘जर्सी’ 36 साल के एक ऐसे क्रिकेटर की कहानी है, जो दस साल पहले क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह चुका होता है, मगर उसके बाद वह भारतीय टीम में खेलने का लक्ष्य निर्धारित करता है।

‘शमशेरा’ में दोहरी भूमिकाओं
में नजर आएंगे रणबीर कपूर</strong>

निर्माता आदित्य चोपड़ा की करण मल्होत्रा निर्देशित फिल्म ‘शमशेरा’ में रणबीर कपूर पिता और पुत्र की दोहरी भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म में रणबीर के अलावा अहाना कुमरा, संजय दत्त, त्रिधा चौधरी, वाणी कपूर रोनित रॉय, आशुतोष राणा प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। संजय दत्त फिल्म में खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। ‘शमशेरा’ बीते साल रिलीज होने वाली थी, मगर कोरोना महामारी के कारण इसके निर्माण में देर हो गई।