कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह सीएम योगी आदित्यनाथ को भारत का प्रधानमंत्री बताती हुई नजर आ रही हैं। प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, “लॉकडाउन की वजह से काफी दिक्कत हुई, कारोबार बंद हुए।” इसी बीच वह योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री बता बैठती हैं। उनका यह वीडियो महोबा से जुड़ा हुआ है, जिसे साझा करते हुए अब फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने चुटकी ली है। अशोक पंडित ने ट्वीट कर राहुल गांधी को भी आड़े हाथों लिया।

फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का वीडियो साझा करते हुए लिखा, “मैडम प्रियंका गांधी जी, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं योगी आदित्यनाथ जी नहीं। आप तो राहुल गांधी से भी 10 कदम आगे निकलीं। भाषण देने पहले थोड़ा बहुत पढ़ लिया करो। वैसे आएगा तो योगी ही।”

प्रियंका गांधी को लेकर किया गया फिल्म निर्माता अशोक पंडित का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है, साथ ही यूजर भी इस ट्वीट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। कुछ यूजर ने तो प्रियंका गांधी पर चुटकी लेने के लिए फिल्म निर्माता को आड़े हाथों लिया। केवल सोलंकी नाम के यूजर ने लिखा, “1999 से 2004 तक वाजपेयी की सरकार थी, फिर भी संबित पात्रा यूपीएससी के बारे में क्या कहते हैं? जीडीपी नहीं पता, 99 साल तक आजादी, पहले जाकर उन्हें पढ़ाओ।”

अंकित गुप्ता नाम के यूजर ने अशोक पंडित का जवाब देते हुए लिखा, “दिन भर खाली राजनीति, कांग्रेस बस। कुछ काम-धाम है कि नहीं?” श्रेयांश बैद नाम के यूजर ने लिखा, “आपके भाषा ज्ञान को 21 तोपों की सलामी।” इससे इतर कुछ यूजर ने फिल्म निर्माता अशोक पंडित की बातों से सहमति जताई।

विकास तिवारी नाम की यूजर ने लिखा, “इन्हें भी पता है कि आने वाले समय में योगी जी ही प्रधानमंत्री बनेंगे।” पवन नाम के यूजर ने लिखा, “वह बिल्कुल सही हैं, लेकिन समय से थोड़ा आगे हैं।” मणि नाम के यूजर ने लिखा, “हे भगवान प्रियंका जी, थोड़ा तो पढ़ाई कीजिए।” भारत सिंह नाम के यूजर ने लिखा, “ये भविष्य बता रही हैं, आएंगे तो योगी जी ही।”