एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा बीते कई दिनों से अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच उन्होंने ये भी बताया कि उनके लिए नाक की सर्जरी कराना गलत साबित हुआ था। सालों पहले प्रियंका ने अपनी नोज सर्जरी कराई थी, जो फेल हो गई थ। उनके चेहरे पर ये बिल्कुल नहीं जच रही थी। इस कारण वह डिप्रेशन में भी चली गई थीं और उन्हें लगने लगा था उनका बॉलीवुड करियर अब खत्म हो गया है।

क्यों करनी पड़ी थी नाक की सर्जरी?
प्रियंका चोपड़ा ने The Howard Stern Show में इस बारे में बात की। उन्होंने बताया कि 2000 में मिस वर्ल्ड बनने के बाद वह डॉक्टर के पास गई थीं, क्योंकि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। डॉक्टर ने उन्हें बताया था कि उनकी नाक में टिश्यू की ग्रोथ हो रही है जिसके लिए उनकी नाक की सर्जरी करनी पड़ेगी।

सर्जरी के दौरान हो गया था ये हादसा

लेकिन सर्जरी के दौरान, प्रियंका ने दावा किया, डॉक्टर ने गलती से उसकी नाक के ऊपरी हिस्से को काट दिया जिसके कारण उनका चेहरा बदल गया। एक्ट्रेस ने कहा,”यह एक बुरा दौर था।” प्रियंका ने कहा कि उन्हें लगने लगा था उनका फिल्मी करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो चुका है।

प्रियंका ने बताया कि हालात ये हो गए थे कि वह घर से बाहर ही नहीं जाना चाहती थीं। तब उनके पिता और डॉक्टर ने एक और सर्जरी कराने के लिए सलाह दी। प्रियंका ने कहा,”मैं डरी हुई थी, लेकिन उन्होंने (एक्ट्रेस के पिता) ने कहा मैं तुम्हारे साथ रहूंगा। उन्होंने मेरा हाथ पकड़े रखा और मुझे मेरा आत्मविश्वास वापस पाने में मदद की।”

प्रियंका ने फिल्म निर्माता अनिल शर्मा को उन पर विश्वास दिखाने और साथ खड़े होने के लिए उनका धन्यवाद किया। प्रियंका ने सनी देओल और प्रीति जिंटा अभिनीत शर्मा की द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।

प्रियंका ने कहा,”मुझे यह मुख्य भूमिका निभानी थी, और मुझे एक सहायक किरदार में रिप्लेस कर दिया गया। वह फिल्म निर्माता बहुत दयालु थे और उन्होंने कहा,’यह एक छोटा सा हिस्सा होगा लेकिन इसे अपना सब कुछ दे दो और मैंने वो किया।”