बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक फिल्म जगत में कई बुलंदियां छू चुकीं सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा ने पहली बार सियासी महत्वाकांक्षा जाहिर की है। उन्होंने सामाजिक बदलाव पर बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करने के बाद से ही वो लगातार सामाजिक बदलाव की वकालत करती रही हैं। महिलाओं और बच्चों के उत्थान के लिए यूनिसेफ तक की कई गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाली प्रियंका चोपड़ा ने अब बड़े इरादे जाहिर किए हैं। उन्होंने कहा कि अगर बड़े बदलाव लाने के लिए जरूरत पड़े तो वे भारत के प्रधानमंत्री पद का चुनाव लड़ने से भी गुरेज नहीं करेंगी।
निक को दी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने की सलाहः संडे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा कि अगर ऐसा कोई मौका मिला तो उन्हें खुशी होगी। इतना ही नहीं प्रियंका ने इस मकसद के लिए अपने पति निक जोनस को भी अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए लड़ाई लड़ने की सलाह दी। प्रियंका ने कहा, ‘मैं राजनीति से जुड़ना पसंद नहीं करती लेकिन मैं यह जानती हूं कि हम दोनों सच में बदलाव लाना चाहते हैं।’
National Hindi News, 03 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
प्रियंका ने यह भी कहा कि, ‘मुझे खुशी है कि निक नारीवादी (फेमिनिस्ट) हैं और वो यह स्वीकार करने से हिचकते भी नहीं हैं। मैंने एक फेमिनिस्ट से शादी की है।’ इसी इंटरव्यू में प्रियंका ने यह भी बताया, ‘एक पब्लिकेशन ने मुझे ग्लोबल स्कैम आर्टिस्ट बता दिया था। मैंने उस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। मैं सीधे होटल के कमरे में चली गई। मैंने देखा कि निक, जो (जोनस) और सोफी टर्नर उस आर्टिकल को लेकर जिस तरह से प्रतिक्रिया दे रहे थे, उससे मुझे अच्छा लगा। वो उस दौरान मेरे साथ चट्टान की तरह खड़े रहे।’
Bihar News Today, 03 June 2019: महत्वपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करें