Priyanka Chopra: रोडीज शो दर्शकों का फेवरेट डेयरिंग शो है। इस शो में हर इंसान अपनी असलियत साथ लेकर आता है। ऐसे में जो ऑडीशन के वक्त झूठ बोलता है उसकी वाट भी बहुत बुरी तरह से लगती है। हाल ही में इस शो में एक ऐसा शख्स ऑडीशन देने पहुंचा जिसने बताया कि वह बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा से बेहद नफरत करता है। इतना ही नहीं उसने कहा कि वह प्रियंका की जान भी लेना चाहता है।
दरअसल, शो से एक प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में एक्ट्रेस और शो की जज नेहा धूपिया एक शख्स का एंट्री फॉर्म पढ़ते हुए हैरानी से कहती हैं कि वह उस आदमी से ये सवाल किए बिना रह नहीं पा रहीं। एक्ट्रेस नेहा कहती हैं- ‘सारंग , आपको मैं ये पूछे बगैर रह नहीं पा रही हूं, बताइए आखिर क्यों आप प्रियंका को मारना चाहते हैं?’ वह शख्स कहता है- ‘मैं उनके साथ काम कर चुका हूं। मेरा एक्सपीरियंस काफी गंदा रहा उसके साथ। एक सीन था जहां मैंने उन्हें होल्ड करके रखा हुआ था। मैं डांस भी कर रहा था, लेकिन वह उस वक्त आईं, उन्होंने प्रैक्टिस कराई… रिहर्सल से पहले उन्होंने चेंज किया। अगली सुबह हमें 6 बजे निकलना था 24 घंटे से ज्यादा हम डांस कर चुके थे पहले ही।’
https://www.instagram.com/p/BvY7X7UANTc/
सारंग ने आगे कहा, ‘अगले दिन हमारा शो था लेकिन इस दौरान उन्होंने लगातार प्रैक्टिस कराई। ऐसे में हमें काफी थकावट हो गई थी। हमने खाना भी नहीं खाया था। हमें फील हुआ कि, हमारे साथ ऐसा कई बार हुआ.. तो मेरा पर्सनल ओपीनियन है मैं उन्हें बिलकुल पसंद नहीं करता। उनका एक ऐटीट्यूड ऐसा है कि वह आती हैं औऱ फील कराती हैं कि हम यहां खड़े हैं और वो आ गई हैं फिर भी…। और उनकी तरफ से करते रहो बस।’
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)