Mannara Chopra Viral video: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की चचेरी बहन मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थिरागबदरा सामी’ को लेकर चर्चा में हैं। वो इसके प्रमोशन में जोर-शोर से बिजी हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो फिल्म के डायरेक्टर ए.एस. रवि कुमार चौधरी के साथ मूवी के प्रमोशन में नजर आ रही हैं। इस दौरान दोनों से जुड़ा वाकया हुआ, जिसे लेकर वो सुर्खियों में आ गई हैं। डायरेक्टर ने बिना परमिशन के उन्हें किस कर लिया। इस पर उन्होंने शॉकिंग रिएक्शन दिया। इसके बाद निर्देशक भी ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं।
दरअसल, मनारा फिल्म ‘थिरागबदरा सामी’ का प्रमोशन डायरेक्टर के साथ करने के लिए एक इवेंट में पहुंची थीं। इस दौरान वो निर्देशक के साथ पोज दे रही होती हैं। तभी कैमरा के सामने ही डायरेक्टर उन्हें अचानक से बिना परमिशन के किस कर लेते हैं, जिसका अंदाजा शायद एक्ट्रेस को भी नहीं था। इस पर उन्होंने शॉकिंग रिएक्शन दिया था। इसके बाद वो ट्रोल्स के निशावे पर आ गए। ए एस रवि ने एक्ट्रेस को गाल पर किस किया था।
लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स
मनारा का सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और डायरेक्टर को ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एक ने लिखा, ‘असहज हुईं लेकिन फिर भी मुस्कुराती रहीं।’ दूसरे ने लिखा, ‘चाचा ने मजे ले लिए।’ तीसरे ने लिखा, ‘फिल्म के प्रमोशन के लिए सस्ता सा एक्ट था।’ इसी तरह से लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। साथ ही लोग एक्ट्रेस को डीप नेक की वजह से भी ट्रोल कर रहे हैं।
मनारा ने दिया वीडियो पर रिएक्शन
इसके साथ ही मनारा ने भी डायरेक्टर के Kiss वाले वीडियो पर रिएक्शन दिया है। उनका मानना है कि ये सब अचानक से हुआ है। वो आगे कहती हैं कि नहीं पता था कि उनकी फिल्म के प्रमोशन के दौरान ऐसा कुछ होने वाला है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने मीडिया से अनुरोध भी किया कि कोई भी इसे लेकर बातें ना बनाए।
साउथ में एक्टिंग का लोहा मनवा रहीं मनारा
बहरहाल, इसके अलावा अगर मनारा की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने करियर की शुरुआत 2014 में तेलुगू फिल्म ‘प्रेमा गीमा जंथा नाई’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘जिद’ (2014), ‘संदामारुथम’ (2015) और ‘जक्कन्ना’ (2019) जैसी फिल्मों में देखा गया था। उनकी आखिरी फिल्म ‘सीता’ रही थी, जिसे 2019 में रिलीज किया गया था। इसके बाद अब वो 2023 में रिलीज होने वाली फिल्म ‘थिरागबदरा सामी’ में नजर आने वाली हैं। इसका टीजर वीडियो दिल राजू द्वारा लॉन्च किया जा चुका है। इसमें मकरंद देशपांडे ने विलेन की भूमिका निभाई है।