प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की गिनती पावर कपल्स में होती है। प्रियंका कई मौकों पर दोनों की स्पेशल बॉन्डिंग का जिक्र भी कर चुकी है। अब प्रियंका की पहचान बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड में भी है। प्रियंका ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्मों में काम किया था। लेकिन शाहरुख खान के साथ एक सीन की शूटिंग करते हुए वह काफी डर भी गई थीं क्योंकि किंग खान ने उनका गला पकड़ लिया था। प्रियंका ने फिल्म ‘डॉन’ की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा भी शेयर किया था।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

प्रियंका ने बताया था, ‘शाहरुख खान के साथ फिल्म डॉन की शूटिंग के दौरान एक फाइट सीक्वेंस चल रहा था और उन्होंने मेरा गला पकड़ रहा था। मैं इसे देखकर इतना डर गई थी कि मुझे अपनी लाइनें ही याद नहीं रही थीं। ये शायद शाहरुख खान की एक्टिंग का भी एक कमाल ही था। तीसरी बार ऋतिक रोशन के साथ भी ऐसा ही हुआ था जब मैंने उनकी एक्टिंग देखी और रोना शुरू कर दिया था। आप ऐसा नहीं कह सकते कि मैं शाहिद की परफॉर्मेंस को ही पसंद करती हूं।’

शाहिद कपूर के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर उन्होंने कहा था, ‘शाहिद कपूर मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और वो मेरे घर से कुछ ही दूरी पर रहते हैं। यही वजह है कि वजह इनकम टैक्स की टीम मेरे घर पर आई तो मैंने सबसे पहले शाहिद कपूर को ही फोन किया था। अब इसे तोड़-मरोड़कर अखबारों में छाप दिया गया था कि मेरे घर पर शाहिद कपूर ही मौजूद थे। शाहिद कपूर बहुत शानदार एक्टिंग करते हैं। मैं सच में उनकी ‘कमीने’ में एक्टिंग की प्रशंसा करती हूं।’

प्रियंका के पास पहुंच गए थे शाहिद: प्रियंका चोपड़ा ने बताया था, ‘मैं शाहरुख खान के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी। उस दौरान अचानक शाहिद भी सेट पर पहुंच गए थे। क्योंकि वो कहीं बाहर से आए थे और मुझसे मिलने के लिए वो सेट पर आए थे। अब इस बात को भी बिल्कुल गलत तरीके से पेश किया गया था। मेरे साथ एक खास बात है कि मैं कभी सच्चाई से मुंह नहीं चुराती। अगर मैं ऐसा ही करती होती तो काम ही नहीं कर पाती। अब बाकि मुझे इससे कोई फर्क भी नहीं पड़ता कि कोई मेरे बारे में क्या कहता और क्या नहीं।’