दीपिका और रणवीर की शादी के बाद बॉलीवुड के गलियारों में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी सिंगर निक जोनस की शादी को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। प्रियंका के फैन इस बड़े दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में उनसे जुड़ी कोई भी खबर प्रियंका चोपड़ा के फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की खबर अनाउंस की थी जिसके बाद इंटरनेट पर आए दिन इस कपल की तस्वीरें शेयर होती रहती हैं।

कुछ दिन पहले प्रियंका ने अपनी आगामी फिल्म ‘द स्काइ इज़ पिंक’ की तस्वीरें शेयर की थी जिससे लग रहा था कि वह दिल्ली में हैं। हालांकि उन्हें जगह बदलते देर नहीं लगती। अब प्रियंका ने पेरिस से अपनी फिल्म के सेट पर ‘शादी के लड्डू’ भेजे हैं और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन्हें देखकर यकीनन आपके मुंह में पानी आ जाएगा। बता दें कि प्रियंका पेरिस में अपनी मां के साथ शादी की शॉपिंग कर रही हैं।

bollywood news, bollywood gossip, movie reviews, showbiz news, hollywood news, bollywood, reviews, music, television, tv, tv news, bollywood photos, photo gallery, bollywood photo gallery, bollywood trending, bollywood trending news, latest bollywood news, bollywood updates, gossips, movie reviews, music review, News in Hindi, Latest health News, health Headlines, हेल्थ समाचारhindi news, Health news, hindi Health news, latest Health news, Health tips, jansatta

फिल्म की कॉस्च्यूम डिजाइनर एका लखानी ने इंस्टाग्राम पर प्रियंका के इस गिफ्ट की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें थैंक यू कहा है। एका ने लिखा है, “जब शादी के लड्डू सीधा पेरिस से चांदनी चौक आएं। थैक यू पीसी।” वहीं फरहान अख्तर ने भी प्रियंका को उनके भेजे हुए मैकरोन्स के लिए धन्यवाद कहा है और लिखा है उन्होंने ऐसा क्यों किया। फरहान लिखते हैं, “ये तुमने क्यों किया? क्या यह एक परीक्षा है..!”

पेरिस जाने से पहले प्रियंका की मां जोधपुर के उस किले में गई थीं जहां प्रियंका चोपड़ा शादी करने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका की मां शादी की सभी तैयारियों का जायज़ा लेने गई थीं।

खबर है कि प्रियंका और निक जोधपुर के उमेध भवन में इंटिमेट वेडिंग सेरेमनी में शादी करने वाले हैं। मधु चोपड़ा से जोधपुर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मेरा बहुत ही पसंदीदा शहर है, पूरी दुनिया को छोड़कर यहां आएं हैं।”

[bc_video video_id=”5969283067001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

पेरिस से लौटने के बाद प्रियंका सोनाली बोस की फिल्म ‘द स्काइ इज़ पिंक’ की शूटिंग जारी रखेंगी। इस फिल्म में फरहान अख्तर, प्रियंका चोपड़ा, ज़ायरा वसीम और रोहित सरफ मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म स्व. आयशा चौधरी के जीवन पर आधारित है।