बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की दिग्गज अभिनेत्रियों में की जाती है। प्रियंका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखती नजर आती हैं।

अब हाल ही में अमेरिका में पुलिस की गाड़ी की टक्कर से हुई भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला की मौत के मामले पर एक्ट्रेस ने प्रतिक्रिया दी है। एक्ट्रेस ने छात्र की दुखद मौत पर शोक व्यक्त करते हुए प्रशासन और पुलिस पर निशाना साधा है।

प्रियंका चोपड़ा ने कही यह बात

प्रियंका चोपड़ा ने जाह्नवी कंडुला की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि लिखा कि “यह जानना भयावह है कि नौ महीने पहले हुई ऐसी दुखद घटना अब सामने आ रही है। जिंदगी तो जिंदगी ही होती है। इसका कोई आर्थिक मूल्य नहीं है।”

प्रियंका चोपड़ा से पहले फरहान अख्तर ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था कि “जान्हवी हम एक-दूसरे को नहीं जानते थे, लेकिन एक छात्रा के रूप में जो दुनिया में अपना नाम बनाने के लिए तैयार थी। उसके लिए किसी पहचान की जरूरत नहीं है। मुझे पता था कि आपकी क्षमता अनंत है और आपकी योग्यता बहुत अधिक है। आपके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना।”

क्या है पूरा मामला

बता दें कि अमेरिका के सिएटल में भारत की एक छात्रा जाह्नवी कंडुला की तेज रफ्तार पुलिस कार की चपेट में आने से जनवरी में मौत हो गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक कार चला रहे पुलिस अधिकारी केविन डेव 119 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रहे थे और छात्रा का शरीर टक्‍कर लगने के बाद 100 फीट से भी अधिक दूरी पर जाकर गिरा था। हादसे का शिकार होने के बाद जाह्नवी को हार्बरव्‍यू मेडिकल सेंटर ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। वहीं महीनों बाद बॉडीकैम फुटेज सामने आए हैं, जिसमें छात्रा को टक्कर मारने के बाद पुलिस अफसर फोन कॉल पर हंसते और मजाक करते हुए दिख रहा है। आगे पुलिस अधिकारी को कहते सुना जा सकता है कि ‘उसकी कुछ खास कीमत नहीं थीं। वह मर चुकी है।’